ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीबड़ेरा में पानी की कुंड में डूबने से मासूम की मौत

बड़ेरा में पानी की कुंड में डूबने से मासूम की मौत

कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ेरा में पानी के कंुड में पांच वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बालक भीषण गर्मी के चलते उसमें नहा रहा था। तहसील क्षेत्र के बडैरा में पूर्व ब्लॉक...

बड़ेरा में पानी की कुंड में डूबने से मासूम की मौत
Center,KanpurMon, 05 Jun 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ेरा में पानी के कंुड में पांच वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बालक भीषण गर्मी के चलते उसमें नहा रहा था। तहसील क्षेत्र के बडैरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ सोनू सेंगर के गांव के बाहर एक कामधेनु डेयरी खुली है। उस डेयरी पर क्षेत्र के भदसान गांव निवासी अशोक कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह डेयरी पर मजदूरी का कार्य करता है। सोमवार की सुबह अशोक कुमार अपने इकलौते पुत्र सूरज (5) को डेयरी परिसर में खेलता छोड़ किसी काम से बाबरपुर गया था। और अशोक की पत्नी ज्योति रसोई में खाना बना रही थी। बाबरपुर से जब वह वापस आया तो उसे सूरज घर में नहीं दिखा। उसने पत्नी से जानकारी की। पत्नी ने बाहर खेलने की बात कही। इसपर उसने चारों ओर उसकी खोजबीन शुरू कर दी । परन्तु सूरज का कहीं पता नही चला। थोड़ी देर बाद परिसर में पानी की कुंडी में सूरज का शव उतराता मिला। सूरज के पिता अशोक ने बताया कि अक्सर गर्मी के चलते इसी पानी की कुंडी में उनके साथ नहाता था। गर्मी के चलते सोमवार को भी वह नहाने गया होगा। कुंडी की सतह पर काई लगी होने के कारण वह फिसल गया होगा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। लेखपाल को मौके पर भेज कर रिपोर्ट मांगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें