ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरग्रामीणों ने फोरलेन का निर्माण कार्य रोका

ग्रामीणों ने फोरलेन का निर्माण कार्य रोका

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण का काम करने के लिए निर्माण कम्पनी के कर्मचारी मंगलवार को महिमापुर व बीबनमऊ गांव पहुंचे थे। अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने काम...

ग्रामीणों ने फोरलेन का निर्माण कार्य रोका
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरTue, 27 Jun 2017 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण का काम करने के लिए निर्माण कम्पनी के कर्मचारी मंगलवार को महिमापुर व बीबनमऊ गांव पहुंचे थे। अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने काम रोक दिया। किसानों ने कहा कि बिना मुआवजा के सड़क का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। फोर लेन के चौड़ीकरण के लिए एनएचआई ने ग्राम महिमापुर व बीबनमऊ में सर्व का काम कराया था। किसानों की उपजाऊ जमीन का मुआवजा दिए जाने की बात सर्वे के समय बताई गई थी। किसानों ने भी मुआवजा की मांग सम्बन्धित अधिकारियों से की थी। आश्वासन मिला था कि मुआवजा देने के बाद ही सड़क का निर्माण कार्य होगा। कार्यदायी संंस्था के कर्मचारी जब मंगलवार को निर्माण के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों ने काम को रोक दिया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी केराकत जगदम्बा सिंह व एनएचआई के इंजीनियर सत्यप्रकाश तिवारी मौके पर पहंुच कर किसानों को समझाया कि लेखपाल व कानूनगो से जांच कराया जायेगा। जिस किसान की जितनी जमीन रोड में जा रही है उस हिसाब से मुवायजा दिया जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्रनाथ मिश्र, सुरेंद्र बहादुर सिंह, जय सिंह, प्रशांत कुमार मिश्र, अशोक सिंह, चन्द्रेज सरोज, मुसाफिर, अनवर, मनीष यादव, इंद्र भूषण मौर्य, पवन यादव, विजय यादव मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें