ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरकुलपति ने एमबीए विभाग का किया निरीक्षण

कुलपति ने एमबीए विभाग का किया निरीक्षण

वीर बहादुर सिंह पूविवि के कुलपति ने सोमवार को एमबीए के सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। ऐसे सभी शिक्षकों से कुलपति ने स्पष्टीकरण मांगा है। आईबीएम संस्थान में...

कुलपति ने एमबीए विभाग का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरMon, 18 Sep 2017 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

वीर बहादुर सिंह पूविवि के कुलपति ने सोमवार को एमबीए के सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। ऐसे सभी शिक्षकों से कुलपति ने स्पष्टीकरण मांगा है। आईबीएम संस्थान में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के आधा दर्जन विभाग संचालित होते हैं, जिनमें तीन दर्जन से अधिक शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत हैं। विभाग में छात्रों के पठन-पाठन में शिक्षकों द्वारा की जा रही भारी लापरवाही की शिकायत कुलपति से की गयी। कुलपति प्रो. राजाराम यादव सोमवार को साढ़े दस बजे आईबीएम संस्थान में पहुंच गए। शिक्षकों व कर्मचरियों को मिलाकर चार लोग मौजूद रहे। एक दर्जन शिक्षक समेत सभी अनुपस्थिति रहे। कुलपति ने गैरहाजिर शिक्षकों एवं कर्मचरियों को चिन्हित किया। कुलपति के इस कदम से पीयू परिसर के सभी विभागों में हड़कम्प मच गया। लोग एक दूसरे को फोन पर सूचना देकर बुलाया और सतर्क कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें