ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरदीवानी न्यायालय कोर्ट से मुजलिम भागा, पकड़ा गया

दीवानी न्यायालय कोर्ट से मुजलिम भागा, पकड़ा गया

केराकत कोतवाली क्षेत्र के दिल्ला का पूरा क्षेत्र में पिछले वर्ष हुई लूट की घटना का आरोपी मनोज गिरी उर्फ कल्लू गिरी मंगलवार को अपने सामने जांच अधिकारी देख दीवानी कोर्ट से भाग निकला। पुलिस ने परिसर में...

दीवानी न्यायालय कोर्ट से मुजलिम भागा, पकड़ा गया
Center,VaranasiTue, 23 May 2017 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

केराकत कोतवाली क्षेत्र के दिल्ला का पूरा क्षेत्र में पिछले वर्ष हुई लूट की घटना का आरोपी मनोज गिरी उर्फ कल्लू गिरी मंगलवार को अपने सामने जांच अधिकारी देख दीवानी कोर्ट से भाग निकला। पुलिस ने परिसर में उसे दबोच लिया। वह एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में आत्म समर्पण करने आया था। पिछले वर्ष दिल्ला के पुरा में शोभनाथ पाठक ने केराकत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि 13 जुलाई 16 को उनके यहां रात्रि में चार बदमाश आये और लगभग दो लाख का जेवर लूटते हुए मारा पिटा। इसी मामले में उदयचन्दपुर निवासी मनोज गिरी उर्फ कल्लू गिरी आरोपी था। मंगलवार को पूर्वान्ह पौने 12 बजे वह एसीजेएम द्वितीय के कोर्ट में आत्म समर्पण करने पहुंचा। वह कोर्ट में था तभी इस मामले की जांच कर रहे सब इन्स्पेक्टर उसे दिख गये। उन्हे देखते ही वह कोर्ट से भाग निकला। शोर मचा कि मुलजिम कोर्ट से भागा है। मंुशी कोर्ट और दीवान ने लोगों के सहयोग से दौडाकर उसे पकड़ लिया। बाद में कोर्ट ने उसे हिरासत में ले लिया है। बाद में मनोज ने बताया कि लूट के मामले में वह निर्दोष है। पुलिस जान बूझकर फंसा रही है। लूट के मामले में जमानत मिल जाती तो यह जांच अधिकारी दूसरे मामले में फंसा देता इसलिए भाग रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें