ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरनियमित योगाभ्यास से दुरुस्त रहती है सेहत

नियमित योगाभ्यास से दुरुस्त रहती है सेहत

क्षेत्र के घोरहा (दुर्गापार) गांव में सई नदी तट पर स्थित सेवकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय विशेष योग शिविर के प्रति क्षेत्रीय लोगों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। चौथे दिन भी बड़ी...

नियमित योगाभ्यास से दुरुस्त रहती है सेहत
Center,VaranasiSat, 27 May 2017 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के घोरहा (दुर्गापार) गांव में सई नदी तट पर स्थित सेवकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय विशेष योग शिविर के प्रति क्षेत्रीय लोगों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। चौथे दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर योगाभ्यास किया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह व ओमप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। योगाभ्यास करा रहे पतंजलि योग संस्थान के प्रांतीय सहप्रभारी अचल हरिमूर्ति व योग प्रशिक्षक डा. धु्रवराज ने बताया कि नियमित योगाभ्यास करने से पाचन तंत्र, अर्थराइटिस, अस्थमा, हृदय सम्बन्धी रोगों से निजात मिलती है। उन्होंने कहा योगाभ्यास से अच्छी सेहत के साथ मन मस्तिष्क के विचार भी सकारात्मक परिणाम देते हैं। आयोजक समरनाथ यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें