ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरपुलिस मुठभेड़ में इनामी समेत चार गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में इनामी समेत चार गिरफ्तार

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर नहर पुलिया के पास से सोमवार की देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से चार तमंचे, कारतूस, 53 हजार 800 सौ रुपये,...

पुलिस मुठभेड़ में इनामी समेत चार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरWed, 28 Jun 2017 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर नहर पुलिया के पास से सोमवार की देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से चार तमंचे, कारतूस, 53 हजार 800 सौ रुपये, कार, पिकअप व अन्य सामान बरामद किया गया है। चारों में एक बदमाश पांच हजार का इनामिया है। जिले में पिछले कुछ दिनों से मिर्च पाउडर डालकर कलेक्शन करने वालों से लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं। इस पर एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने इन घटनाओं पर रोक लगाने की मातहतों को हिदायत दी। उसी के तहत थानाध्यक्ष सिकरारा, थानाध्यक्ष खेतासराय व प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा की संयुक्त टीम बनाकर गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी थी। इस बीच सोमवार देर शाम मिली एक सूचना के आधार पर मखमेलपुर नहर की पुलिया के पास बदमाश आते दिखायी दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए चारो के पास से 4 तमंचे, 4 कारतूस, लाल मिर्ची का पाउडर व घटना में प्रयुक्त पल्सर, बोलेरो व वैगनआर कार व 53 हजार 800 रुपये बरामद किये गये। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि थाना खुटहन में बीते मार्च में उन लोगों ने बोलेरो से ओवरटेक कर व्यापारी से लूट की थी। उसके बाद थाना सरायख्वाजा में जपटापुर पेट्रोल पम्प व जेठपुरा मल्हनी रोड पर आखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें