ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरपूरी रात बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पूरी रात बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। पूरी रात्रि बारिश के चलते पेड़ गिरने और तार विद्युत टूटने की घटनाओं के चलते जिले में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी है। आधा दर्जन...

पूरी रात बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरWed, 12 Jul 2017 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। पूरी रात्रि बारिश के चलते पेड़ गिरने और तार विद्युत टूटने की घटनाओं के चलते जिले में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी है। आधा दर्जन स्थानों पर लगे इन्सुलेटर खराब होने से शहर के दो फीडरों पर आपूर्ति पूरी रात तरह बाधित रही। सड़कों पर पेड़ गिरने से लखनऊ राजमार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। कई क्षेत्रों में कच्चा घर गिरने से दो महिलाओं समेत कई जख्मी हो गये। बारिश के चलते लाइन बाजार थाने का साइन बोर्ड और पिलर ध्वस्त हो गया। शहर की गलियां पानी से भर गयीं। पालिटेक्निक से ओलंदगंज पर दोनों तरफ नालियों के खुदने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। खेतासराय के गुरैनी बाजार स्थित सुरेश मिस्त्री की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान है जो कि बारिश के चलते धाराशायी हो गया। बदलापुर क्षेत्र के सरोखनपुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह विशाल शीशम का पेड़ गिरने से राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया। दो घंटे कड़ी मेहनत के बाद तीन जेसीबी मशीनों को लगाकर पेड़ हटवाया गया फिर यातायात बहाल हो सका। सुबह लगभग छह बजे राजमार्ग पर एक विशाल शीशम का पेड़ गिर गया। देखते ही देखते दोनों तरफ सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रीतेन्द्र प्रताप सिंह ने तीन जेसीबी मशीनों को बुलवाया और उसी से पेड़ को हटवाया। लगभग आठ बजे यातायात बहाल हो सका। इस बीच कई स्कूल वाहन महराजगंज व बटाऊबीर से होकर जौनपुर की ओर जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें