ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसतीन तलाक खत्म होना मुस्लिम महिलाओं के लिए आजादी का दिन

तीन तलाक खत्म होना मुस्लिम महिलाओं के लिए आजादी का दिन

-कहा-चंद मौलवियों ने तीन तलाक बनाकर मुस्लिम महिलाओं को बर्बाद कर दिया -न कुरान में न शरीयत में है तीन तलाक का ज़िक्र, मुस्लिम महिलाओं की बेहतरी के लिए फैसला फोटो- तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा...

तीन तलाक खत्म होना मुस्लिम महिलाओं के लिए आजादी का दिन
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसTue, 22 Aug 2017 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

-कहा-चंद मौलवियों ने तीन तलाक बनाकर मुस्लिम महिलाओं को बर्बाद कर दिया -न कुरान में न शरीयत में है तीन तलाक का ज़िक्र, मुस्लिम महिलाओं की बेहतरी के लिए फैसला फोटो- तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर पदमभूषण कवि गोपाल दास नीरज ने कहा कि आज यह दिन मुस्लिम महिलाओं के लिए आजादी से कम नहीं है। तीन तलाक को पहले ही खत्म कर दिया जाना था। मंगलवार को हिन्दुस्तान से बात करते हुए महाकवि नीरज ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड क्या है। चंद मुल्ला-मौलवियों ने तीन तलाक का मुद्दा बनाकर मुस्लिम महिलाओं को बर्बाद कर रखा था। औरतों को ग़ुलाम समझ लिया, ये गलत है। कुरान, शरीयत में भी इसका जिक्र नहीं है। बगदाद, मलेशिया, इंडोनेशिया किसी भी मुस्लिम देश में तीन तलाक नहीं है। तो भारत में क्यूँ। इस फैसले यकीनन महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत अच्छा है, मुस्लिम महिलाओं की बेहतरी के लिए है। 0-भारत के अलावा किसी देश में नहीं इतनी स्वतंत्रतामहाकवि नीरज ने कहा कि जितनी स्वतंत्रता अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने की आजादी भारत में है। उतनी दुनिया के किसी दूसरे देश में नहीं है। चाहे वह किसी भी धर्म, कौम का हो, लेकिन इस आजादी का दुरुप्रयोग नहीं करना चाहिए। अब तक भारत में जो हो रह था कि तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा और खत्म हो गए संबंध। 0-तीन तलाक के फैसले पर पंक्तियां सुनाकर दी प्रतिक्रियामहाकवि नीरज ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया पंक्तियों के माध्यम से भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि...दिल के काबे में नमाज पढ़, यहाँ-वहाँ भरमाना छोड़सांस-सांस तेरी अजान है, सुबह-शाम चिल्लाना छोड़।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें