ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसमहज 13 साल पुरानी स्कूली इमारत की छत गिरी

महज 13 साल पुरानी स्कूली इमारत की छत गिरी

विकास खंड़ मुरसान के गांव कुंवरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत रविवार की रात को धराशायी हो गई। वर्ष 2004 में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर विकास खंड मुरसान के भवन का निर्माण हुआ था। लेकिन 13...

महज 13 साल पुरानी स्कूली इमारत की छत गिरी
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसMon, 24 Jul 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड़ मुरसान के गांव कुंवरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत रविवार की रात को धराशायी हो गई। वर्ष 2004 में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर विकास खंड मुरसान के भवन का निर्माण हुआ था। लेकिन 13 साल में ही स्कूल का भवन जवाब दे गया। छत जर्जर होने के कारण जुलाई से ही इस कमरे में कक्षा का संचालन शिक्षक नहीं कर रहे थे।विद्यालय की छत जर्जर होने की सूचना विभागीय अधिकारियों को भी प्रधानाध्यापक द्वारा दे दी गई थी। इसलिए नए सत्र से ही जर्जर छत वाले कमरे में कक्षा का संचालन नहीं किया जा रहा था। इस कमरे में कक्षा सात का संचालन होता था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात को अचानक से जर्जर छत गिर गई। अगर यही छत दिन में स्कूल संचालन के वक्त होता तो काफी जनहानि होती। स्कूल में पांच शिक्षक, दो अनुदेशक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। इस स्कूल में कुल 113 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनमें से 90 से 95 बच्चे रोज स्कूल आते हैं। स्कूल की छत गिरी है, इस बारे में प्रधानाध्यापक द्वारा मौखिक रूप से सूचना दी गई है, यह भी बताया गया है कि उस कमरे में जुलाई की शुरुआत से ही बच्चों को नहीं बिठाया जा रहा था। इसकी जांच एनपीआरसी को करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में हुई बैठक में भी सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए थे कि जर्जर कमरे व बरामदे में बच्चों को न बिठाएं।- निशेष जार, खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें