ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसरातभर हुई बूंदाबांदी, दिन में बारिश, मौसम खुशनुमा

रातभर हुई बूंदाबांदी, दिन में बारिश, मौसम खुशनुमा

कई दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार दोपहर के समय मात्र दस मिनट की बारिश ने सब पानी पानी कर दिया, लेकिन ये सिलसिला शनिवार की सुबह तक चलता रहा। बूंदाबांदी के साथ ही कई बार तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो...

रातभर हुई बूंदाबांदी, दिन में बारिश, मौसम खुशनुमा
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसSat, 22 Jul 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कई दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार दोपहर के समय मात्र दस मिनट की बारिश ने सब पानी पानी कर दिया, लेकिन ये सिलसिला शनिवार की सुबह तक चलता रहा। बूंदाबांदी के साथ ही कई बार तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। शनिवार शाम तक भी कई बार आई तेज बारिश ने पारे को नीचे रखा। मौसम विभाग की सम्भावनाओं पर शुक्रवार का मौसम कुछ हद तक खरा उतरा है। सुबह से ही छाए काले बादलों के साथ दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश ने कई दिन की गर्मी व उमस को काफी कम कर दिया। बूंदाबादी व बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शुक्रवार के बाद शनिवार को हुई बारिश के बाद हमेशा की भांति पूरा शहर फिर पानी पानी हो गया। कई दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार दोपहर जोरदार बारिश हुई। शनिवार को भी बादल छाए रहने के कारण मौसम काफी खुशनुमा रहा। जहां एक ओर मौसम का मिजाज बदल लोगों के दिल को खुश कर दिया। वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ सालों में और अधिक बिगड़ा शहर का डे्रनेज सिस्टम लोगों के लिए बड़ी दिक्कत बनकर सामने आया। शहर के कई मोहल्लों में बारिश के कई घंटे बाद भी पानी निकल पाया। वहीं कई जगह हालात काफी खराब रहे। शहर के कई रामलीला ग्राउंड, कमला बाजार, बागला मार्ग सहित कई प्रमुख बाजारों के अलावा होली वाली गली, श्री नगर मोहल्ला, लाला का नगला, लाला डिग्ग्री सहित तमाम मोहल्लों में पानी भर गया। कुछ मोहल्लों में डे्रनेज व्यवस्था को लेकर सुधरे हालातों के चलते कुछ घंटे बाद पानी निकल गया, लेकिन कई मोहल्लों में रहने वालों के लिए फिर एक बार यह बारिश मुश्किलों का पहाड़ लेकर आई। बात अगर विद्युत व्यवस्था की करें तो पूरी रात बिजली भी आंख मिचौली खेलती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें