ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरस अलीगढ़-सांध्यकालीन न्यूज लिस्ट-18 सितंबर

अलीगढ़-सांध्यकालीन न्यूज लिस्ट-18 सितंबर

0-शहर में धूमधाम से निकलेगी राम बारात -कई सामाजिक संगठन करेंगे राम बारात का स्वागत 0-सरकार के खिलाफ फिर गरजेंगे कांग्रेसी -धर्मपुर कोर्टयार्ड में विरोध में प्रदर्शन करेंगे, देंगे...


अलीगढ़-सांध्यकालीन न्यूज लिस्ट-18 सितंबर
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसMon, 18 Sep 2017 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

0-शहर में धूमधाम से निकलेगी राम बारात -कई सामाजिक संगठन करेंगे राम बारात का स्वागत 0-सरकार के खिलाफ फिर गरजेंगे कांग्रेसी -धर्मपुर कोर्टयार्ड में विरोध में प्रदर्शन करेंगे, देंगे ज्ञापन 0-आत्मरक्षा के सीखेंगे गुर -इनरव्हील क्लब की ओर से टीकाराम कालेज में सेल्फ डिफेंस पर वर्कशॉप 0-डिफरेंशिएटर 0- अब टैबलेट से लिया जाएगा भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक - यात्रियों को भोजन परोसने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा टैबलेट - ऑफलाइन व ऑन लाइन होगा रेलवे का यह पूरा सिस्टम - यात्री नाम पते व मोबाइल संग दर्ज कर सकेंगे अपनी शिकायतें भी 0-प्रमुख खबरें 0-एएमयू में अब आनलाइन मिलेंगी उपाधियां -डिग्रियां आनलाइन होने से उनके सत्यापन में होगी आसानी -फर्जी डिग्री के कारोबार पर लग सकेगी रोक, मिलेगी राहत 0- नहीं हुई बारिश, धान की फसल पर मंडराया रोगों का खतरा - पैदावार को प्रभावित कर सकते हैं तैयार फसल पर होने वाले रोग - कृषि विशेषज्ञ बता रहे हैं रोगों से धान को बचाने के कारगर उपाय - जिले में 88 हजार हेक्टेअर में किसानों ने रोपी थी धान की पौध 0-उत्तरप्रदेश सरकार के छह माह पूर्ण होने पर कहीं आशा तो कहीं निराशा -किसानों के एक लाख रुपए कर्ज मुक्ति से बंधी आस -कम धनराशि माफ होने से निराश भी हुए किसान -छह माह में सबसे बड़ी राहत में अव्यवस्था ने खड़े किए सवाल 0-स्कूल-कॉलेजों में नजर नहीं आता एंटी रोमियो स्कवायड -सरकार बनते ही मनचलों के खिलाफ स्कवायड ने दिखाई थी तेजी -अब सिर्फ नाम के लिए ही रह गया एंटी रोमियो स्कवायड -लगातार बढ़ रही हैं छात्राओं के साथ छेड़खानी व छिनैती की घटनाएं 0-बढ़ती वारदातों को नहीं रोक पा रही पीआरवी -डायल-100 की गाड़ियां जिलेभर में दौड़ रही -छह माह में ताबड़तोड़ हुईं चोरी, लूट, डकैती की वारदातें 0-योगी सरकार की रोडवेज किराए में छूट से माताओं-बहनों की बल्ले-बल्ले -पहले रक्षाबंधन पर बहनों को किराए में छूट का दिया था तोहफा -अब बुर्जुग महिलाओं को सरकार ने दी है राहत 0-सभी विभागों में चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा -आने वाले लोगों को भी कर्मचारी गिना रहे सफाई से लाभ -डीपीआरओ ने विभागीय अधिकारियों को गांवों की सौंपी जिम्मेदारी -हर दिन अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में लोगों संग सफाई कर करें जागरुक 0-बच्चे बोले, घर ही नहीं शहर को स्वच्छ बनाएंगे हम -हिन्दुस्तान के सफाई महापर्व के तहत बच्चों ने ली शपथ -रेडिएंट स्टार, केतन कांवेंट, कृष्णा व जीडी पब्लिक स्कूल में आयोजन 0-व्यापारिक संगठनों ने भी ली मां कसम शहर स्वच्छ रखेंगे हम की शपथ 0-मीट फैक्ट्री सहित चार लूट की घटनाओं का खुलासा -पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो दर्जन मुकदमें हैं दर्ज -सराय मियां निवासी अरमान व असलम के पास से तमंचा व लूट का सामान बरामद 0-दिल्ली-हावड़ा ट्रेक पर दो घंटे का रहा ब्लॉक -दाऊद खां स्टेशन पर ब्लॉक लेकर पटरी मरम्मत का हुआ कार्य -लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस रही रद्द, आधा दर्जन ट्रेनें लेट 0-मनमानी करने वाले दो पंचायत सचिवों के खिलाफ मुकदमा -सीडीओ के आदेश पर डीपीआरओ ने दी क्वारसी थाने में तहरीर -चेतावनी के बावजूद आदेशों की अवहेलना, मनमानी बनी वजह -अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से पंचायत सचिवों में मच गई खलबली 0-अकराबाद के बाद जवां ब्लॉक में बीडीओ को हटाने की मांग -प्रधान संगठन के बैनर तले प्रधानों ने सीडीओ को दी शिकायत -विकास कार्यों की मंद रफ्तार, सुनवाई न होने का दिया हवाला -सीडीओ ने प्रधानों को दिलाया जल्द ही सुधार करने का भरोसा 0-नवरात्रि में घोषित हो जाएंगे जिलाध्यक्ष, 22 को आएंगे जयंत -पूर्व विधायक भगवती प्रसाद बने रालोद एससी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष -पश्चिमी यूपी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, मजबूत होगा संगठन -आगामी निकाय चुनाव में पूरी ताकत से प्रत्याशी उतारने का किया आह्वान 0-मिट्टी में घटती हाइड्रोजन की दर फसलों की गुणवत्ता को कर रही प्रभावित -विभाग की ओर से 1.79 लाख किसानों को दिए मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड -रसायनों का अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी में नाइट्रोजन व फास्फोरस की मात्रा बढ़ी 0-सीसीटीवी की नजर में रहेगा मदरसा चाचा नेहरू -पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी का है मदरसा -बीते दिनों पीने के पानी में चूहे मार दवा मिलाने की हुई थी घटना 0 फर्जी शिकायतें उड़ा रही निगम अफसरों की नींद - गलत नाम-पते से आने वाली शिकायतों से महकमा हलकान - रंजिशन व राजनीतिक द्वेष के चलते भी रही फर्जी शिकायतें 0-कल हाईकोर्ट में डीएम और विशेष सचिव को देना होगा जवाब -जिपं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मांग पत्र को खारिज करने का है मामला -विपक्षी खेमे के जिला पंचायत सदस्य अजित गौड़ ने हाईकोर्ट में दायर की है याचिका 0-फालोअप 0-रवि टमाटर खोलेगा कई और राज -ओजोन सिटी के पास मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश - आगरा के बदमाश को पैर में लगी है गोली, होगी पूछताछ 0- जान लेवा हमले के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस -अलीगढ़ के युवक ने एटा में युवती को मारी थी गोली - बन्ना देवी पुलिस भी खोज रही आरोपी पता-ठिकाना 0-प्रमुख फोटो 0- हिन्दुस्तान स्वच्छता शपथ ग्रहण के फोटो 0-राम-बारात, रंगारंग प्रस्तुतियां व कांग्रेस प्रदर्शन के फोटो 0-हाथरस 0-सादाबाद-जेलसर रोड पर महिला का मिला शव -महिला के शव पर लगे हैं चोट के निशान, हत्या की आशंका -पुलिस जुटी शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में, जांच में जुटी 0-शहर में आज निकलेगी राम बारात -घंटाघर से होगी शुरू, घंटाघर के पास सजी जनकपुरी -राम बारात का कई स्थानों पर किया जाएगा स्वागत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें