ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईउधारी की रकम वसूली के लिए घर से उठाया

उधारी की रकम वसूली के लिए घर से उठाया

शुक्रवार की शाम को कुछ लोग एक युवक को घर से बुलाकर ले गए। उसके बाद में उसके ही फोन से घरवालों पर फिरौती की मांग कर दी। जिससे घबराए पीड़ितों के परिजनों ने शहर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। शहर पुलिस...

उधारी की रकम वसूली के लिए घर से उठाया
Center,KanpurSat, 27 May 2017 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार की शाम को कुछ लोग एक युवक को घर से बुलाकर ले गए। उसके बाद में उसके ही फोन से घरवालों पर फिरौती की मांग कर दी। जिससे घबराए पीड़ितों के परिजनों ने शहर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। शहर पुलिस ने बड़ी ही सतर्कता से फिरौती करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर युवक को बरामद कर लिया। उसके बाद दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया। पीड़ित पक्ष भी अब कुछ कहने की स्थिति से बच रहा है। मामला कोतवाली शहर के मोहल्ला बाबा मंदिर का है। बताया गया है शुक्रवार की शाम को कुछ लोग पीड़ित के घर पर आकर युवक को अपने साथ ले गए। उसके बाद घर वालों के पास सूचना दी कि युवक के बदले में 50 हजार रुपए दे जाएं, नहीं तो उनका बेटा नहीं मिलेगा। इस पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में कोतवाली शहर पहुंच कर शहर कोतवाल को पूरी घटना से अवगत कराया। शहर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए फिरौती मांगने वाले लोगों के घर पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने फिरौती की मांग करने वाले लोगों को अपहृत युवक को बरामद कर लिया। उसके बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो जानकारी हुई कि जिस युवक को फिरौती मांगने वाले युवक ले गए थे उस पर 15 हजार रुपए की उधारी है। इसीलिए उसे घर से ले जाकर अपने घर में बैठा लिया था। हालांकि देर रात में दोनों पक्षों में सुलह.समझौता हो गया। इसके बाद पीड़ित पक्ष भी कुछ भी कहने से चुप्पी साधे है। शहर कोतवाल भगवान सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच सुलह.समझौता हो गया है। लेन-देन का मामला था, लिखित रूप से सुलह पत्र दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें