ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईहरदोई में हर्ष फायरिंग, वृद्ध घायल

हरदोई में हर्ष फायरिंग, वृद्ध घायल

हरपालपुर में सोमवार की रात एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।...

हरदोई में हर्ष फायरिंग, वृद्ध घायल
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईWed, 21 Jun 2017 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हरपालपुर में सोमवार की रात एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बुधवार को पुलिस ने घायल के भतीजे की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के नगरा चौधरपुर में सोमवार की रात मोनू पुत्र अमर सिंह का तिलक समारोह था। उसी दौरान तिथिगांव निवासी यदुवीर पुत्र छुन्नू ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। जिससे दूल्हे के चाचा शिवरतन (70) को गोली लग गयी। पूरे समारोह में हड़कम्प मच गया आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद बुधवार को घायल के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने तिथिगांव निवासी यदुवीर पुत्र छुन्नू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। दी गई तहरीर में हर्ष फायरिंग का जिक्र नहीं किया गया है। इससे पहले एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के भाटौली घारम गांव में तिलक समारोह के दौरान दूल्हा कुलदीप को ही गोली लग गई थी। एक महीने में हर्ष फायरिंग की यह दूसरी वारदात है। पुलिस हर्ष फायरिंग से इन्कार कर रही है। एसओ गोपाल नारायण सिंह ने बताया घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है व आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें