ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईसड़क हादसे में नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत चार लोग जख्मी

सड़क हादसे में नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत चार लोग जख्मी

शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे शहर से बाहर नदी के पुल पर आमने-सामने तेज रफ्तार ने दो बाइक भिड़ गई। जिससे एक बाइक पर सवार नायब तहसीलदार व लेखपाल घायल हुए और सामने से बाइक सवार ससुर और दामाद घायल हुए...

सड़क हादसे में नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत चार लोग जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSat, 19 Aug 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे शहर से बाहर नदी के पुल पर आमने-सामने तेज रफ्तार ने दो बाइक भिड़ गई। जिससे एक बाइक पर सवार नायब तहसीलदार व लेखपाल घायल हुए और सामने से बाइक सवार ससुर और दामाद घायल हुए घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। ससुर की हालत गम्भीर बताई जा रही है| इटावा जनपद के निवासी राहुल द्विवेदी (26) पुत्र विजेंद्र लेखपाल हैं । शनिवार को नायब तहसीलदार कमल सुधीर शुक्ला (46) पुत्र बीएम शुक्ला निवासी इटावा हरदोई चकबंदी ऑफिस में कार्यरत हैं। कार्यालय के काम से नयागांव अहिरोरी के लिए बाइक पर सवार होकर गए हुए थे। नीर गांव के पास नदी के पुल पर सामने से बाइक सवार अनुज (19) पुत्र सियाराम निवासी अटवा थाना सुरसा अपने ससुर वक्रिम (55) के साथ परसपुर देसी दवा लेने के लिए जा रहे था। दोनों की बाइक भिड़ गई। जिसमें चारों लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। इलाज के दौरान ससुर वक्रिम की हालत गम्भीर बताई जा रही है|

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें