ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईहरदोई में बच्चे से मारपीट, फायरिंग

हरदोई में बच्चे से मारपीट, फायरिंग

हरियावां थाना के शकूराबाद गांव में शनिवार सुबह कूड़ा डालने के विवाद में पहले मारपीट हुई, बाद में गोलियां भी चलीं। इस दौरान वहां काफी अफरा-तफरी रही। हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है। दोनों...

हरदोई में बच्चे से मारपीट, फायरिंग
Center,KanpurSat, 27 May 2017 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियावां थाना के शकूराबाद गांव में शनिवार सुबह कूड़ा डालने के विवाद में पहले मारपीट हुई, बाद में गोलियां भी चलीं। इस दौरान वहां काफी अफरा-तफरी रही। हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में बताया जा रहा है कि गांव के कौशल का 10 वर्षीय पुत्र कूड़ा डालने गया था। जहां पर सुधीर पुत्र सियाराम ने सड़क से निकलने पर मना किया। इस बात पर विवाद बढ़ गया। सुधीर उसे को पीटने लगे। उस के चिलाने पर कौशल आ गया। अपने बेटे को पीटता देख वह सुधीर को पीटने लगा। सुधीर को पीटता देख सुधीर के पिता व अन्य चाचा व उनके बेटे तमंचा लेकर आ गए। जमकर फायर शुरू कर दी। कौशल को भी पीटना शुरू कर दिया। कौशल को पीटते देख कौशल के पिता शिशुपाल भी गाली.गलौज करने लगे। तब तक सुधीर का चचेरा भाई देवेश तमंचे से फायर करने लगा। देवेश व अन्य भाई रवि पुत्र शिवप्रशाद ने भी तमंचे से कई राउंड फायर किया। सुधीर की तरफ से अखिलेश ने भी तमंचे से कई राउंड हवाई फायर किए। वहीं दूसरी तरफ कौशल की तरफ से पत्थर फेके जाने लगे। जिसमें सुधीर व उसकी मां घयल हो गई। कौशल ने यूपी 100 को फोन से बुलाया। तब तक फायर होते रहे। सूचना पर थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से पहुंच कारतूस के खोखे भी बरामद किए। कई राउंड हवाई फायर होने से आस पास गांवों में भी दहशत हो गई। बच्चे घरों में दुबके रहे। कौशल की तरफ से पांच लोगों की खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सुधीर की तरफ से भी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिला अस्पताल में भर्ती है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश ने फायर की घटना को ग़लत बताया। सड़क पर निकले पर दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें