ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईहड़ताल के बीच सफाई कर रहे प्राइवेट कर्मियों से मारपीट

हड़ताल के बीच सफाई कर रहे प्राइवेट कर्मियों से मारपीट

शाहाबाद में मंगलवार की शाम यहां नगर में सफाई कर रहे कुछ कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह जान बचाकर कोतवाली पहुंचे कर्मियों ने अफसरों के अलावा पुलिस को वारदात की...

हड़ताल के बीच सफाई कर रहे प्राइवेट कर्मियों से मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईWed, 21 Jun 2017 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहाबाद में मंगलवार की शाम यहां नगर में सफाई कर रहे कुछ कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह जान बचाकर कोतवाली पहुंचे कर्मियों ने अफसरों के अलावा पुलिस को वारदात की जानकारी दी। बीती 16 जून से यहां शाहाबाद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर रखी है। पालिका की ओर से कुछ प्राइवेट कर्मचारियों को हरदोई से बुलाकर सफाई कार्य कराया जा रहा था जिसका गुस्सा मंगलवार की शाम सड़कों पर दिखाई पड़ा। मारपीट की घटना के बाद कोतवाली पहुंचे कर्मियों में से गन्ना मिल कॉलोनी हरदोई के रहने वाले प्राइवेट कर्मी सोनू पुत्र प्रताप ने तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम वो अपने साथी जगमोहन, मुकलेश, कोमिल, मोनू और जुगनू घंटाघर के पास सफाई कार्य को अंजाम दे रहे थे। इसी बीच शाम करीब 7:30 पर हड़ताली कर्मचारी कन्हई, राजेन्द्र, श्यामबाबू, मनफूल, गौरव, सुनील, संजीव, भोलू और नन्हे ने उनसे काम रोकने की बात कर गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। तहरीर में कहना है कि आरोपी धारदार हथियारों के साथ तमंचों से लैस थे। मारपीट करते हुए जानमाल की धमकी दी। बताया उन्होंने किसी तरह जामा मस्जिद में घुसकर अपनी जान बचाई। दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरापियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें