ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोई40 फिट गहरी खांई में पलटी बस, कई यात्री घायल

40 फिट गहरी खांई में पलटी बस, कई यात्री घायल

नेशनल हाईवे पर जिले की सीमा पर मैगलगंज थाना क्षेत्र में सीतापुर से शाहजहांपुर जा रही बस अचानक गोमती पुल के पास तकरीबन 40 फिट गहरी खांई में पलट गई। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। जिसमें चालक समेत दो...

40 फिट गहरी खांई में पलटी बस, कई यात्री घायल
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईMon, 25 Sep 2017 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल हाईवे पर जिले की सीमा पर मैगलगंज थाना क्षेत्र में सीतापुर से शाहजहांपुर जा रही बस अचानक गोमती पुल के पास तकरीबन 40 फिट गहरी खांई में पलट गई। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। जिसमें चालक समेत दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। उनको सीतापुर, शाहजहांपुर आदि स्थानों पर इलाज के लिए भेजा गया। सीतापुर से शाहजहांपुर की ओर जा रही रोडवेज बस दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गोमती पुल से कुछ पहले कई फिट गहरी खांई में जाकर पलट गई। लोगों के मुताबिक बस की रफ्तार अधिक थी। इससे अचानक यात्रियों में चीखपुकार मच गई। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे मंे ड्राइवर गौरव दीक्षित निवासी जंग बहादुरगंज, लखीमपुर खीरी के पंजाब निवासी लल्लन, सरस्वती, हिमांशु व जीतेश सभी निवासी रौजा, रमेश, फकीरे व साबिर निवासी उचौलिया, मंजीन व मुनेन्द्र निवासी पुवायां आदि तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलांे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य को भेजा गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों का कहना था कि ड्राइवर को मिर्गी आना इस हादसे की वजह बना तो कुछ लोग चालक को झपकी आने की बात कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें