ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़ओएचई तार टूटने से 6 ट्रेनों की रुकी रफ्तार,दो घंटे तक सेवा रही बाधित

ओएचई तार टूटने से 6 ट्रेनों की रुकी रफ्तार,दो घंटे तक सेवा रही बाधित

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला और सिंभावली के बीच में रेलवे ओएचई तार टूटने के कारण दो घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा, जिसके बाद तीन ट्रेनो को हापुड़ स्टेशन पर ही रोक दिया गया, जो अपने...

ओएचई तार टूटने से 6 ट्रेनों की रुकी रफ्तार,दो घंटे तक सेवा रही बाधित
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 18 Aug 2017 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला और सिंभावली के बीच में रेलवे ओएचई तार टूटने के कारण दो घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा, जिसके बाद तीन ट्रेनो को हापुड़ स्टेशन पर ही रोक दिया गया, जो अपने निर्धारित समय से लेट रही। शुक्रवार को बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला एवं सिंभावली के बीच गेट नंबर सी 60 पर किसी ओवरलोडिंग वाहन में ओएचई तार का घूम उलझ गया और तार टूट गया। तार टूटने के बाद जब गेटमैन ने देखा तो रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। जिससे रेलवे के अधिकारियों में हडकंप मच गया और इंजीनियरों को मौके पर भेजा गया। इंजीनियरों ने काफी मशक्कत के बाद तार को सही कराया। वहीं स्टेशन अधीक्षक एमआर मीणा ने बताया कि रेलवे ओएचई तार टूटने के कारण आलाहजरत एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस,गुवहाटी एक्सप्रेस एवं रक्सौल गाड़ी हापुड़ स्टेशन पर एवं अन्य स्टेशनो पर रुकवाया गया। जो अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे की देरी से रवाना की गई। यात्रियों की बढ़ी परेशानियां जिन यात्रियों को समय से पहुंचना था उनके सामने सबसे अधिक परेशानियां रही कि ओएचई तार के कारण ट्रेन लेट रही। वहीं रेलवे ओएचई तार सही होने के बाद जब ट्रेन रवाना हुई तो राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें