ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़शाकरपुर में तेंदुआ गरजा किसान पर किया हमला

शाकरपुर में तेंदुआ गरजा किसान पर किया हमला

खादर क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कई महीने से तेंदुआ छलांग लगाता घूम रहा है। शाकर पुर गांव के जंगल में खेत की जुताई कर रहे किसान पर तेदुंआ ने हमला कर दिया तेदुंआ पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर ले...

शाकरपुर में तेंदुआ गरजा किसान पर किया हमला
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 19 Jun 2017 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

खादर क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कई महीने से तेंदुआ छलांग लगाता घूम रहा है। शाकर पुर गांव के जंगल में खेत की जुताई कर रहे किसान पर तेदुंआ ने हमला कर दिया तेदुंआ पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर ले गया तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई काफी लोगों ने तेदुंआ को तलाश करने का प्रयास किया सूचना पर वन विभाग की टीम ने जांच कर पंजे तथा जंगल में तेंदुए के मिले बालों के नमूने लिए ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है। गांव शाकरपुर निवासी सुरेन्द्र त्यागी शनिवार की देर रात को खेत में जुताई कर रहा था कि जंगल की झाड़ियों से तेदुंवा निकाला और किसान पर झपटा माकर कुत्ते को अपने मुंह में दबाकर ले गया। तेदुए के हमला करने की खबर आग की तरह फैल गई। लाठी डंडे लेकर काफी लोग एकत्र हो गये और जंगल में तेदुवा को तलाश करते हुए वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी एके सिंह सहित कर्मचारियों के संग जंगल में पहुंचे और जांच पड़ताल कर पंजे के नमूने लिये। वन विभाग की टीम को बूढ़ी गंगा के किनारे झाड़ियों में तेदुए के बाल मिले बाल के नमूने लेकर प्रयोगशाला को भेज दिये गये। ग्रामीणों ने तेंदुआ को पकड़ने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारी गम्भीर नही है। किसान अपनी फसल की सिंचाई करने व चारा लाने के लिए भयभीत है। किसान मजूदर समूह के रूप में जंगल में जा रहे है। क्षेत्र के कई गांव में घूम रहा है तेंदुआ एक महीना में लड़पुरा, जनुपुरा, झड़ीना, हैदरपुर, खिलवाई में तेंदुआ किसानों पर हमला कर चुका है जबकि कुत्तों का अपना निवाला बना चुका है। गा्रमीणों का आरोप है कि तेंदुवा क्षेत्र के गांव के जंगल में छलांग लगाता घूम रहा है। जानकार बताते है कि तेंदुआ एक बार में चालीस किमी. की दौड़ लगाता है। बूढ़ी गंगा के किनारे तेंदुआ पड़ाव डाले हुए है हस्तिनापुर वन्य जीव विहार क्षेत्र में खादर क्षेत्र के कई गांव के जंगल में तेंदुआ पिछले कई महिना से पड़ाव डाले हुए है। शाकरपुर बूढी गंगा के किनारे झाड़ियों में पिछले तीन दिन से पड़ाव डाले हुए है ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले भी किसानों ने तेंदुआ को देखा था तथा कुत्ते पर हमला कर ले गया था। गांव सहित क्षेत्र के किसान मजदूर तभी से डरे व सहमे हुए हैं। वन क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर एके सिंह का कहना है कि शाकरपुर के जंगल में तेदुंए के पंजे के फोटो लिए गये हैं। तेंदुआ होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें