ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़हापुड़ में लव जेहाद के पीछे बवाल, पुलिस से झड़प, लाठीचार्ज

हापुड़ में लव जेहाद के पीछे बवाल, पुलिस से झड़प, लाठीचार्ज

बिहार से आकर हापुड़ में रहे प्रेमी युगल को रविवार सुबह हिंदू संगठनों ने किराए के मकान से पकड़ लिया। लव जेहाद का आरोप लगाते हुए भीड़ के कब्जे से पुलिस ने प्रेमी युगल को छुड़ाया तो हंगामा हो गया।...

हापुड़ में लव जेहाद के पीछे बवाल, पुलिस से झड़प, लाठीचार्ज
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 25 Sep 2017 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार से आकर हापुड़ में रहे प्रेमी युगल को रविवार सुबह हिंदू संगठनों ने किराए के मकान से पकड़ लिया। लव जेहाद का आरोप लगाते हुए भीड़ के कब्जे से पुलिस ने प्रेमी युगल को छुड़ाया तो हंगामा हो गया। हाथापाई के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ खदेड़ा। कार्रवाई के विरोध में क्षेत्रीय भाजपा विधायक और सांसद ने एसपी दफ्तर पर धरना दे दिया। हिंदू संगठनों के साथ सुबह से रात प्रदर्शन में जुटे भाजपाई एसपी के तबादले और कोतवाल के निलंबन की मांग पर अड़े हैं। रात में मुख्यमंत्री से फोन पर वार्ता होने के बाद भाजपाइयों ने धरना खत्म कर दिया। पुलिस और भाजपाइयों में विवाद का कारण बने प्रेमी युगल मूलरूप से सीतामढ़ी के निवासी(वर्तमान पता मोतिहारी) बताए गए हैं। बिहार से लापता बेटी को तलाशते हुए युवती के बुजुर्ग मां-बाप रविवार को हापुड़ पहुंचे थे। वह लोगों को बेटी का फोटो दिखाकर उसके बारे में जानकारी कर रहे थे। शिवलोक मोहल्ले में लोगों ने फोटो देखकर युवती को पहचान लिया, जो एक युवक के साथ मकान में किराए पर रह रही थी। इसकी जानकारी विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को लगी तो तमाम कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। चश्मदीदों के मुताबिक, भीड़ ने मकान से युवक और युवती को पकड़ लिया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का आरोप लगाया कि युवती का दबाव में धर्मांतरण कराया गया है। मामला लव जेहाद बताते हुए भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। मां-बाप अपनी बेटी से साथ चलने को कहने लगे। सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। भाजपा जिला महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि प्रफुल्ल सारस्वत ने मौके पर पहुंचकर युवक-युवती को पुलिस के हवाले कर माहौल शांत करने का प्रयास किया। पुलिस जैसे ही प्रेमी युगल को लेकर आगे बढ़ी तो कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। हंगामे के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा और युवक-युवती को सुरक्षित कोतवाली ले गई। बलप्रयोग में कई लोग जख्मी हो गए। इसे लेकर भाजपा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए। मौके पर पहुंचे हापुड़ से भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ लोगों ने एसपी आवास धरना शुरू कर दिया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, गढ़ विधायक कमल सिंह मलिक, जिलाध्यक्ष अशोकपाल, मनोज वाल्मीकि भी धरने में पहुंच गए। देर शाम शाम तक धरना प्रदर्शन जारी था। सीएम योगी ने नेताओं को दिल्ली बुलाया स्थानीय नेताओं के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी दी गई। सीएम ने सोमवार को सांसद, विधायक के साथ हापुड़ के भाजपा नेता दिल्ली बुलाए हैं। सीएम के सामने लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी। इनकी सुनो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर बेवजह लाठीचार्ज किया। फर्जी नाम बताकर एक लड़की के साथ गलत ढंग से रहे युवक के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी। हापुड़ में अपराध बढ़ गए हैं। पुलिस संरक्षण में अवैध कारोबार चल रहे हैं। पुलिस गलत है। मामले में कार्रवाई होनी ही चाहिए। - राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद मेरठ एक मकान में रहने वाले नवदंपति पर बिना पुलिस को सूचना दिए कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। युवती बोल रही है कि वह अपनी मर्जी से युवक से शादीकर चुकी है। पुलिस दोनों को लेकर जा रही थी। तभी भीड़ ने पुलिस पर हमला बोलकर दंपति को छुड़ाने का प्रयास किया। ऐसे में पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। अगर दंपति के साथ अनहोनी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। - एसपी हेमंत कुटियाल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें