ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़पिलखुवा में दवा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 25 लाख का डाका

पिलखुवा में दवा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 25 लाख का डाका

कोतवाली अन्तर्गत दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 किनारे खेड़ा गेट के निकट मंगलवार की रात को नकाबपोश बदमाशों ने एक दवा व्यापारी के घर पर धावा बोलकर तीन घंटे तक लूटपाट की। बदमाशों ने घर पर मौजूद वृद्ध...

पिलखुवा में दवा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 25 लाख का डाका
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 22 Jun 2017 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली अन्तर्गत दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 किनारे खेड़ा गेट के निकट मंगलवार की रात को नकाबपोश बदमाशों ने एक दवा व्यापारी के घर पर धावा बोलकर तीन घंटे तक लूटपाट की। बदमाशों ने घर पर मौजूद वृद्ध दंपति और उनके नाती को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और करीब 15 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और दस लाख से अधिककी नगदी लूटकर आराम के साथ फरार हो गए। एनएच 24 के खेड़ा गेट के पास एक दवा व्यापारी के घर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर घर में मौजूद बुजुर्ग दंपत्ति व एक युवक को तीन घंटे तक बंधक बनाकर लाखों की डकैती डालकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी,एसपी ,सीओ समेत स्वाट टीम पहुंच गई तथा जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार थोक के दवा व्यापारी एवं प्रॉपर्टी डीलर अमित व अजय अपनी दो बहन व जीजाओ के साथ हरिद्वार घुमने गए थे। घर पर उनके पिता सतीश चंद गोयल(70) माता राजबाला (68) व धेवता मोंटी उर्फ अश्वनी (18) मौजूद थे। मंगलवार मध्यरात्री के समय हथियारों से लैस छह से अधिक नकाबपोश डकैतों ने मैन गेट का ताला तोड़कर ऊपर कमरे में मौजूद राजबाला को गनप्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। इसके बाद एक-एक करके घर में मौजूद तीनों को बंधक बना लिया। मोंटी के विरोध करने पर इससे मारपीट भी की गई। डकैतों ने घर में प्रत्येक कमरे में संदुक,अलमारी आदि के ताले तोड़ व अन्य जगहो पर रखे सामान को बिखेर दिया। बताया गया है कि डकैत घर में रखे बारह लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी के आभूषण व दस लाख रुपये से अधिक का कैश व चार मोबाइल लूटकर आसानी से फरार हो गए। तीन घंटे तक मचाया तांडव नकाबपोश डकैत घर में डकैती के दौरान तीन घंटे तक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने फ्रीज से पानी निकालकर पिया तथा घर में रखे बिस्कूट भी खाये। वृद्धा को बंधक बनाने के दौरान उसे कई बार पानी पिलाने का भी प्रयास किया। गनप्वाइंट पर सभी को इतना भयभीत कर दिया कि किसी ने विरोध तक नहीं किया। लगभग तीन बजे के करीब डकैतों ने कोई गाड़ी भी मंगवाई जिसमें वह डकैती डालकर आसानी से फरार हो गए। हरिद्वार गए परिजन बुधवार सुबह घर पहुंचे तो नगदी व आभूषण लूटने के बाद घर में सामान बिखरा देख सहम गए। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। डॉयल 100 रही फेल घटना के बाद किसी तरह पीड़ित ने डॉयल 100को फोन कर सूचना दी,लेकिन जब कोई नहीं पहुंचा तो बस अड्डा चौकी पर मौजूद दो पुलिस कर्मियो को सूचना दी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आला अधिकारियों को अवगत कराया। बताया गया है कि पुलिस कर्मियों के पहुंचने के दस मिनट बाद डॉयल 100की गाड़ी पहुंची। व्यापारियों में रोष पीड़ित बुजुर्ग सतीश चंद गोयल भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश अग्रवाल के बड़े भाई हैं। घटना की जानकारी होने पर भाजपा के विनय अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, राकेश चौधरी, लज्जारानी गर्ग, प्रवीण मित्तल आदि भाजपाई मौके पर पहुंच गए तथा एसपी से इस मामले की जल्द से जल्द खुलासा करने व बस अड्डा इलाके में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने तथा ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली जैसी शिकायते की गई। जल्द होगा खुलासा सीओ अतुल यादव ने बताया कि पीड़ित सतीश चंद गोयल की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। खुलासे के लिए कई टीमो का गठन किया गया है। सीओ का दावा है कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें