ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरजलाकर मारा गया था खलासी

जलाकर मारा गया था खलासी

14 जून की रात मौदहा कोतवाली के गुसियारी गांव में ट्रक के केबिन में मिली खलासी की लाश में नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनकी आशंका को सही साबित कर...

जलाकर मारा गया था खलासी
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरFri, 16 Jun 2017 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

14 जून की रात मौदहा कोतवाली के गुसियारी गांव में ट्रक के केबिन में मिली खलासी की लाश में नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनकी आशंका को सही साबित कर दिया है। खलासी की मौत करंट लगने से नहीं बल्कि जिंदा जलाए जाने से हुई है। बीते बुधवार की शाम गुसियारी गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक में खलासी का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त राजाबाबू (21) पुत्र रमेश बाल्मीकि निवासी कुरसेढ़ा (सजेती) के रूप में हुई थी। ट्रक का चालक फरार था। जिससे मामला संदिग्ध हो गया था। हालांकि पुलिस ने लाश मिलने के दौरान इस बात के दावे किए थे कि राजाबाबू की मौत करंट लगने से हुई है। लेकिन राजाबाबू को करंट कब, कहां और कैसे लगा, इसका खुलासा नहीं हुआ था। शरीर में नहीं मिला करंट का निशान, अंदरूनी अंग भी सुरक्षित कल राजाबाबू के शव का पोस्टमार्टम हुआ था। उसके पिता रमेश बाल्मीकि कल से ही पुत्र की हत्या की आशंका जता रहे थे। उनके दावे को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बल भी मिला है। इस रिपोर्ट में साफ हो गया है कि राजाबाबू की मौत करंट लगने से नहीं हुई थी। शरीर में कहीं भी करंट लगने का कोई भी निशान नहीं मिला है। करंट लगता तो अंदरूनी अंगों में इसका असर होता है। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि राजाबाबू की मौत आग से हुई है। उसके शरीर में फफोले पड़े थे। खाल कई जगह से उधड़ चुकी थी, जैसा अक्सर जलने वालों के साथ होता है। इस खुलासे के बाद राजाबाबू की हत्या की बात साफ हो गई है। मौदहा पुलिस को तहरीर का इंतजार अब मौदहा पुलिस के सामने जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का दबाव है। चूंकि इस घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार है। लिहाजा जब तक वो गिरफ्त में नहीं आता तब तक इस घटना का सही खुलासा नहीं हो सकेगा। उधर, मौदहा कोतवाल एके सिंह का कहना है कि उन्हें अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें