ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुररेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने ठगे साढ़े चार लाख

रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने ठगे साढ़े चार लाख

कस्बा सुमेरपुर निवासी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित सिपाही बीते कई दिनों से परेशान हालातों...

रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने ठगे साढ़े चार लाख
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरThu, 22 Jun 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा सुमेरपुर निवासी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित सिपाही बीते कई दिनों से परेशान हालातों में घूम रहा है। रिटायर्ड हेट कांस्टेबल विश्राम सिंह ने गुरूवार को एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि उसके पुत्र धर्मेन्द्र सिंह की रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगवाने के लिए पलरा गांव के दो व्यक्ति आए। जिनमें एक चाचा था और दूसरा भतीजा था। 22 फरवरी 2012 को दोपहर करीब दो बजे उसके घर आए और भतीजे ने कहा कि उसके चाचा की रेलवे में अच्छी खासी पकड़ है। वह उनके बेटे को रेलवे में टीसी के पद में नौकरी लगवा देगें। चाचा-भतीजे की बातों में आकर रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने उन्हें साढ़े चार लाख रुपए नौकरी लगवाने के लिए दे दिए। कई महीने बीतने के बाद भी जब नौकरी का कोई अता पता नही लगा तो रुपयो की मांग की गई। जिस पर नई नई कहानी चाचा भतीजे ने बतानी शुरू कर दी। पांच वर्षो से अधिक का समय व्यतीत हो रहा है। पीड़ित जब उनके घर रूपयों की मांग करने के लिए जाता है तो वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं साथ ही झूठे केस में फंसवाने की भी बात कह रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही ठगी करने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच से जांच कराने की भी मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें