ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरVIDEO : वसीम बरेलवी ने विवाद पर सुनाई ‘ताजमहल’ की व्यथा

VIDEO : वसीम बरेलवी ने विवाद पर सुनाई ‘ताजमहल’ की व्यथा

बयानों से विवादों में आए ताजमहल पर प्रख्यात शायर वसीम बरेलवी ने त्वरित नज्म लिख डाली। गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ने निकले तो रास्ते में उन्होंने नज्म लिखी। उन्होंने इसमें ताजमहल की न केवल पीड़ा व्यक्त...

वसीम बरेलवी
1/ 2वसीम बरेलवी
2/ 2
राजीव दत्त पाण्डेय,गोरखपुरSun, 22 Oct 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बयानों से विवादों में आए ताजमहल पर प्रख्यात शायर वसीम बरेलवी ने त्वरित नज्म लिख डाली। गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ने निकले तो रास्ते में उन्होंने नज्म लिखी। उन्होंने इसमें ताजमहल की न केवल पीड़ा व्यक्त की बल्कि सवाल भी खड़ा किया...कैसे अपना हो के कहते हो पराया मुझको।’

पिछली सरकार में कला साहित्य के क्षेत्र में विधानपरिषद के लिए नामित वसीम बरेलवी कवयित्री महादेवी वर्मा के बाद वह दूसरे साहित्यकार हैं जिन्हें कला साहित्य के क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भेजा गया। कुटुम्ब साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर पहुंचे वसीम बरेलवी ने एक ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत के दौरान ताजमहल का तसव्वुर करते हुए अपनी नज्म पढ़ी.

..प्यार की बात जहां आई दिखाया मुझको, चाहतों का बड़ा सरताज बताया मुझको, कौन दुनिया से देखने नहीं आया मुझको। भारतीय होने का एहसास मेरे काम आया, विश्व के सात अजूबो में मेरा नाम आया। बैठे-बैठे ये हुआ क्या कि रुलाते हो मुझे, अपने ही देश में परदेश दिखाते हो मुझे। मुझको नजरों से गिराते हो तुम्हें क्या मालूम, अपने ही कद को घटाते हो तुम्हें क्या मालूम। गैर आंखों ने तो पलकों पर बिठाया मुझको, कैसे अपना हो के कहते हो पराया मुझको। प्यार की बात जहां आई दिखाया मुझको।।,

इस दौरान इस विवाद पर उनका दुख स्पष्ट दिखाई दे रहा था। 

योगी के दौरे के पूर्व संगीत सोम के बयान से उठा विवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 26 अप्रैल के आगरा दौरे के पूर्व ही 17वीं शताब्दी में संगमरमर से बना दुनिया के सात अजूबों में शुमार आगरा का ताजमहल को लेकर विवादास्पद बयान जारी हैं। भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपने बयान से ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर 'धब्बा' करार दिया तो सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने उन पर करारा हमला बोला।
 

देखें वीडियो-

सीएम, 26 को जाएंगे आगरा
ताजमहल को लेकर चल रहे विवादास्पद बयानों से खुद को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्पष्ट किया। कहा कि ताजमहल को देश के मजदूरों ने अपने खून पसीना से तैयार किया है। वह अपनी वास्तु के लिए विश्वविख्यात है। उसका संवर्धन और संरक्षण हमारा दायित्व है। सीएम ने आगरा के विकास के लिए 370 करोड़ की योजनाओं की चर्चा भी की। यह भी कहा कि आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 65 करोड़ रुपये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए अवमुक्त किए गए हैं। 

7 मई को भी सीएम ने किया था आगरा का दौरा
हालांकि योगी ने इससे पहले 7 मई की दोपहर में गंदे और विवादास्पद ताज कॉरिडोर में घूमते हुए यमुना के कायाकल्प चर्चा की थी लेकिन पांच महीनें में जमीन पर कुछ नहीं दिखा है। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपंर्क विभाग द्वारा वर्ष 2018 के लिए प्रकाशित किए गए कलेंडर में भी जुलाई माह के पृष्ठ पर ताजमहल की तस्वीर भी प्रकाशित है। यह कलेंडर भी गोरखनाथ मंदिर की ओर से सार्वजनिक रूप से वितरित किया गया। 

ताज पर जुबानी जंग: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा- एक खूबसूरत कब्रिस्तान है ताजमहल

ताजमहल गिरा लो, सरकार बन जायेगीः आजम खान- VIDEO

आगरा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 65 करोड रुपये दिए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें