ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरजानिये! गोरखपुर ऑक्‍सीजन हादसे में कब-कब, क्‍या-क्‍या हुआ

जानिये! गोरखपुर ऑक्‍सीजन हादसे में कब-कब, क्‍या-क्‍या हुआ

नौ अगस्त- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कालेज के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने इंसेफेलाइटिस को लेकर शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।  गोरखपुर हादसे के ‘गुनहगारों’ पर...

जानिये! गोरखपुर ऑक्‍सीजन हादसे में कब-कब, क्‍या-क्‍या हुआ
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Tue, 29 Aug 2017 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

नौ अगस्त- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कालेज के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने इंसेफेलाइटिस को लेकर शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। 

गोरखपुर हादसे के ‘गुनहगारों’ पर शिकंजा कसा, डॉ.कफील के पीछे लगी पुलिस

10 अगस्त- आपूर्ति करने वाली फर्म ने करीब 70 लाख रुपये के बकाए पर आपूर्ति ठप कर दी थी। सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेटरों ने लिक्विड ऑक्सीजन खत्म होने की लिखित सूचना प्राचार्य कार्यालय को दी। आनन-फानन में 90 जंबो सिलेंडर मंगाए गए। शाम साढ़े सात बजे लिक्विड ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो गया। जंबो सिलेंडर लगाए वह भी रात 10.30 बजे खत्म हो गए।

गोरखपुर हादसाः बीआरडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा कानपुर से गिरफ्तार

11 अगस्त- जंबो सिलेंडर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए नाकाफी साबित हुए, सुबह दो बार ऑक्सीजन की आपूर्ति कुछ देर के लिए बाधित हुई, 33 बच्चों की मौत हुई। लगातार सूचना देने के बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आया, दोपहर बाद मीडिया में मामला उछलने के बाद प्रशासन ने कदम उठाया। करीब 175 जंबो सिलेंडरों का इंतजाम किया, घटना की सूचना पर डीजीएमई बीआरडी पहुंचे।

मासूमों के 'गुनहगारों' को गोरखपुर के एसएसपी ने चेताया

12 अगस्त- सीएम के निर्देश पर  स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और चिकित्सा-शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन कालेज पहुंचे, प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र को किया निलंबित, प्राचार्य ने किया इस्तीफा देने का दावा, दोनों ने माना कुछ देर के लिए ठप हुई ऑक्सीजन की आपूर्ति, उच्च स्तरीय जांच कराने का एलान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और प्रमोद तिवारी कालेज पहुंचे

13 अगस्त- सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे, कहा नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, मुख्य सचिव की अगुआई में जांच कराने का एलान

14 अगस्त- मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस, इलाहाबाद में सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा पुष्पा सेल्स पर दर्ज होगा मुकदमा, डीएम ने शासन को भेजी प्रारंभिक रिपोर्ट

16 अगस्त- पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक और राकेश सिंह टिकैत पहुंचे बीआरडी

17 अगस्त- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूपा कपूर पहुंची जांच करने

18 अगस्त- हाईकोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका

19 अगस्त- राहुल गांधी पहुंचे घटना में मरने वाले बच्चों के परिवारीजनों के घर, पूर्व प्राचार्य की पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला भी निलंबित

20 अगस्त- कमिश्नर की निगरानी में स्थानीय अधिकारियों ने पूरी की जांच, रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपी, डीजीएमई वापस लखनऊ लौटे

21 अगस्त-मुख्य सचिव ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

22 अगस्त - अपर मुख्य सचिव अनिता भटनागर जैन हटाई गई, घटना के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का सीएम ने दिया निर्देश, आरोपियों के खिलाफ तहरीर को लेकर चला मंथन

23 अगस्त- लखनऊ के हजरतगंज थाने में डीजीएमई डॉ. केके गुप्ता के तहरीर पर पुष्पा सेल्स के संचालक मनीष भंडारी, पूर्व प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र, उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला, एनेस्थिसिया के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार, वार्ड 100 के एनएचएम के नोडल अधिकारी डॉ. कफील , सहायक लेखाकार संजय त्रिपाठी, गजानन जायसवाल, उदय शर्मा और सुधीर पाण्डेय के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, कर्त्तव्य में लापरवाही, भ्रष्टाचार और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज 

24 अगस्त- इस घटना में आरोपी बनाए गए सहायक लेखाकार सुधीर पाण्डेय, संजय त्रिपाठी, लिक्विड ऑक्सीजन प्रभारी उदय शर्मा, ऑक्सीजन स्टॉक के इंचार्ज गजानन जायसवाल निलंबित

25 अगस्त- एनेस्थिसिया के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश, वार्ड 100 के नोडल अधिकारी डॉ. कफील को शासन ने किया निलंबित, लखनऊ के हजरतगंज से मुकदमा गोरखपुर ट्रांसफर

26 अगस्त- गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज, सीओ कैंट बने विवेचक, शुरू की विवेचना, बीआरडी प्राचार्य से मिले, आरोपियों की पर्सनल फाइल तलब की

28 अगस्त- पुलिस ने डॉ. कफील के घर मारा छापा , महिलाओं से की पूछताछ

29 अगस्त- कानपुर में पूर्व प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा हिरासत में ली गई
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें