ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरतीन घण्टे की बिजली कटौती ने उडा़ई आधे शहर की नींद

तीन घण्टे की बिजली कटौती ने उडा़ई आधे शहर की नींद

सीएम की सख्ती के बाद भी शहर की आठ लाख आबादी को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल रही है। अधिकारियों के लाख कोाशिशों के बाद भी शहरियों को 24 घण्टा बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कभी फाल्ट तो कभी जंपर के...

तीन घण्टे की बिजली कटौती ने उडा़ई आधे शहर की नींद
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 25 Jul 2017 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम की सख्ती के बाद भी शहर की आठ लाख आबादी को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल रही है। अधिकारियों के लाख कोाशिशों के बाद भी शहरियों को 24 घण्टा बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कभी फाल्ट तो कभी जंपर के नाम पर लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही ट्रांसमिशन उपकेन्द्रों में आने वालसी तकनकी खराबी से उपभोक्ताओं की नींद उड़ा रही है। सोमवार की देर रात डेढ़ बजे मोतीराम अड्डा ट्रासंमिशन में ब्रेक डाउन होने से आधे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भोर में 3 बजे बिजली आई, फिर 4 से 5 बजे तक गुल रही। सोमवार की रात डेढ़ बजे मोतीराम ट्रांसमिशन उपकेन्द्र में ब्रेकडाउन होने से मोहद्दीपुर, शाहपुर, बक्शीपुर तारामण्डल, रानीबाग और सहारा इस्टेट उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्रों में बिजली गुल होने से हजारों लोगों की नींद उड़ गई।करीब दो घंटे तक हजारों उपभोक्ताओं ने अंधेरे में रात गुजारी। नगरीय अधीक्षण अभियंता ए.के. सिंह ने बताया कि सोमवार की रात 1.30 बजे से 3 बजे तक एवं 4 बजे से 5 बजे तक मोतीराम ट्रांसमिशन स्टेशन में ब्रेकडाउन होने से शहर की बिजली बाधित ठप रही। सुबह 5 बजे तकनीकी खामी को दूर करके ट्रांसमिशन द्वारा आपूर्ति बहाल की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें