ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरविवि में 16 जुलाई से पढ़ाई, अगस्त में छात्रसंघ का चुनाव

विवि में 16 जुलाई से पढ़ाई, अगस्त में छात्रसंघ का चुनाव

गोरखपुर। मिथलेश द्विवेदी डीडीयू की विद्या परिषद ने सत्र-2017-18 को शैक्षणिक कैंलेंडर तैयार कर दिया है। इसके अनुसार 16 जुलाई से नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी जानी है, जबकि अगस्त में छात्रसंघ का चुनाव...

विवि में 16 जुलाई से पढ़ाई, अगस्त में छात्रसंघ का चुनाव
मिथलेश द्विवेदी,GorakhpurWed, 21 Jun 2017 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। मिथलेश द्विवेदी
डीडीयू की विद्या परिषद ने सत्र-2017-18 को शैक्षणिक कैंलेंडर तैयार कर दिया है। इसके अनुसार 16 जुलाई से नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी जानी है, जबकि अगस्त में छात्रसंघ का चुनाव प्रस्तावित है। शोध पात्रता परीक्षा (रेट) जुलाई में कराने का प्रस्ताव है। इस पर अब कार्य परिषद को मुहर लगानी है। 
विद्या परिषद द्वारा प्रस्ताविक कैंलेंडर के अनुसार 1 जुलाई से नए सत्र का शुभारंभ होगा। इससे पूर्व 30 जून तक स्नातक प्रथम वर्ष में सभी प्रवेश कार्य पूरे कर लिए जाने हैं। एक से 15 जुलाई तक स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे। 16 जुलाई से स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को आईकार्ड, पुस्तकालय कार्ड, छात्रवृत्ति फार्म, नामांकन फार्म आदि प्रवेश के साथ ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। परीक्षाफार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर होगी। रेट जुलाई में प्रस्तावित है। अगस्त में छात्रसंघ चुनाव होंगे।
 
कार्यक्रम तैयार
विवि का शैक्षणिक कैलेंडर तैयार और विद्या परिषद ने लगाई मुहर
सेमेस्टर परीक्षाएं दिसम्बर में कराने की विश्वविद्यालय की योजना
जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की विवि प्रशासन की है तैयारी
बैक पेपर व अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 1 अगस्त से 12 अगस्त है। 

प्राइवेट परीक्षा आवेदन एक अगस्त
अक्टूबर में बैक पेपर व अंक सुधार की परीक्षा होगी। भूतपूर्व व प्राइवेट परीक्षा का फार्म भरने की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। अंतिम तिथि 31 अगस्त होगी। विलंब शुल्क के साथ यह फार्म भरने की तिथि 1 सितंबर से 10 सितंबर तक होगी। एक दिन का विलंब शुल्क 50 रुपये होगा और अधिकतम विलंब शुल्क 500 रुपये तक होगा। अंतर विवि, अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिताएं 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच चलेंगी।

 पाठ्यक्रम समितियों की बैठक
पाठ्यक्रम समितियों की बैठक 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक होगी। संकाय परिषदों की बैठक 15 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगी। 31 अक्टूबर तक सभी कॉलेजों, संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष कार्यालयों से परीक्षा फार्म जमा कर लिए जाएंगे। फरवरी-2018 में सभी प्रायोगिक परीक्षाएं करा ली जाएंगी। पीजी की सेमेस्टर परीक्षाओं को छोड़ कर शेष सभी परीक्षाएं 4 मार्च-2018 से शुरू करा दी जाएंगी। 1 मई को वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। 1 से 15 मई-2018 तक सभी सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। परीक्षा फल 30 जून-2018 तक घोषित कर दिए जाएंगे। मई व जून-2018 में प्रवेश परीक्षाएं व उनके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। 

एक सप्ताह का शीतावकाश, डेढ़ महीने का ग्रीष्मावकाश
शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार बीच में डीडीयू 25 अप्रैल से 1 मई-2018 तक डीडीयू का स्थापना समारोह मनाया जाएगा। भले ही प्राइमरी स्कूलों शीतावकाश समाप्त हो गया हो, डीडीयू में इसे जारी रखा जाएगा। 24 दिसंबर-2017 से 1 जनवरी-2018 तक शीतावकाश रहेगा। 16 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। बीच में कुलाधिपति द्वारा प्राप्त तिथि पर दीक्षांत समारोह होगा। 

     ‘‘शैक्षणिक कैंलेंडर विद्या परिषद ने पास कर दिया गया है। कुलपति महोदय ने इसे आंशिक संभावित संशोधनों के साथ संस्तुति प्रदान कर दी है। अंतिम मुहर कार्य परिषद को लगानी है।’’
प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा, पीआरओ डीडीयू 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें