ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकुशीनगर के मीना बाजार में भरा पानी कम न हुुुुआ ताे लोगों ने सभासद के साथ ये किया

कुशीनगर के मीना बाजार में भरा पानी कम न हुुुुआ ताे लोगों ने सभासद के साथ ये किया

कुशीनगर के रामकोला नगर के मीना बाजार में गुरुवार की सुबह सभासद को लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से मोहल्ले में बारिश का पानी लग जाने से नाराज लोगों ने सभासद रामकुमार को पानी...

कुशीनगर के मीना बाजार में भरा पानी कम न हुुुुआ ताे लोगों ने सभासद के साथ ये किया
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,कुशीनगरThu, 17 Aug 2017 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर के रामकोला नगर के मीना बाजार में गुरुवार की सुबह सभासद को लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से मोहल्ले में बारिश का पानी लग जाने से नाराज लोगों ने सभासद रामकुमार को पानी में ही जबरन खड़ा कर दिया। घंटे भर बंधक बनाए रखा।

रामकोला के मीना बाजार में करीब तीन दर्जन परिवार रहते हैं। इस मोहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। इधर बारिश होने के कारण मोहल्ले में पानी भर गया है। बुधवार की पूरी रात जलभराव से सांसत झेलने वाले लोगों का सब्र गुरुवार की सुबह जवाब दे दिया। सभासद को बंधक बनाने के बाद खुद सभासद ने अधिकारियों से संपर्क किया और काफी मान-मनौव्वल के बाद लोगों ने उन्हें मुक्त किया।

सूचना पाकर कप्तानगंज एसडीएम त्रिभुवन मौके पर पहुंचे और तत्काल मौके पर जेसीबी व सफाई कर्मियों की फौज लगाकर जलनिकासी की व्यवस्था करानी शुरू की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें