ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर में 105 ट्रांसफार्मर लिए घूम रहे बिजली वाले, मिल रही सिर्फ सलाह

गोरखपुर में 105 ट्रांसफार्मर लिए घूम रहे बिजली वाले, मिल रही सिर्फ सलाह

गोरखपुर में बिजली निगम के कर्मचारी 105 ट्रांसफार्मर लिए घूम रहे हैं। उन्‍हें इन ट्रांसफार्मरों को लगाने की जगह नहीं मिल रही है। दरअसल कोई नहीं चाहता कि उसके घर के सामने या आसपास ट्रांसफार्मर लगे।...

गोरखपुर में 105 ट्रांसफार्मर लिए घूम रहे बिजली वाले, मिल रही सिर्फ सलाह
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 04 Jul 2017 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर में बिजली निगम के कर्मचारी 105 ट्रांसफार्मर लिए घूम रहे हैं। उन्‍हें इन ट्रांसफार्मरों को लगाने की जगह नहीं मिल रही है। दरअसल कोई नहीं चाहता कि उसके घर के सामने या आसपास ट्रांसफार्मर लगे। बिजली निगम के कर्मचारी जिससे पूछ रहे हैं वो सिर्फ सलाह देकर किनारा कर ले रहा है। सलाह ऐसी जिसमें ट्रांसफार्मर की जगह के लिए निगम को लाखों रुपए खर्च करने पड़ें। दरअसल, आईपीडीएस और स्काडा योजना के तहत ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए 105 ट्रांसफार्मर गोरखपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगने हैं। बिजली निगम के अभियंता और ठेकेदारों को ट्रांसफार्मर लगाने की जगह तलाश करने में पसीना छूट रहा है। किसी भी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपने घर के सामने ट्रांसफार्मर और खम्भा लगने नहीं देना चाहता है। अधिकारियों का कहना है कि बेहतर बिजली सभी को चाहिए। लेकिन ट्रांसफार्मर लगाने की जगह देने को कोई तैयार नहीं है। जिनके घर के सामने पूर्व में ट्रांसफार्मर लगे हैं वे भी सिफारिश करा रहे हैं कि ट्रांसफार्मर पड़ोसी के दरवाजे के सामने शिफ्ट हो जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें