ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरखुले में शौच करने वालों को नगर निगम ने पहचान लिया, अब देगा टोकन

खुले में शौच करने वालों को नगर निगम ने पहचान लिया, अब देगा टोकन

नगर आयुक्त ने गुरुवार को खुले में शौच से मुक्ति को लेकर समीक्षा की। जिसमें निर्णय लिया गया कि खुले में शौच करने वाले चिन्हित लोगों को करीब के पब्लिक टॉयलेट का फ्री में इस्तेमाल करने के लिए टोकन की...

खुले में शौच करने वालों को नगर निगम ने पहचान लिया, अब देगा टोकन
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 10 Aug 2017 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर आयुक्त ने गुरुवार को खुले में शौच से मुक्ति को लेकर समीक्षा की। जिसमें निर्णय लिया गया कि खुले में शौच करने वाले चिन्हित लोगों को करीब के पब्लिक टॉयलेट का फ्री में इस्तेमाल करने के लिए टोकन की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही दो महीने में 210 सीट के टॉयलेट का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। समीक्षा में विभिन्न वार्डों में खुले में शौच करने वाले चिन्हित 850 लोगों टोकन देने का निर्णय लिया गया। लोग इस टोकन को लेकर 500 मीटर के दायरे में स्थित सामुदायिक शौचालय का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही 31 दिसम्बर से पहले इनके घरों में टॉयलेट निर्माण की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा। नगर आयुक्त ने 15 स्थानों पर निर्माणाधीन 198 सीट वाले सामुदायिक शौचालय के निर्माण की समीक्षा की। इस दौरान निर्माण में लापरवाही मिलने पर अवर अभियंता जयराम यादव को कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया। तत्काल प्रभाव से जेई विवेकानंद को प्रभार दे दिया गया। इसके साथ ही पहले से चिन्हित 11 स्थानों पर 110 सीट वाले सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर निर्णय लिया गया। नगर आयुक्त ने इन टॉयलेट के निर्माण को दो महीने में पूरा करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने सभी चार जोन के अधिकारियों को व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण करने वाली तीन कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रबीश चन्द्र, मुख्य अभियंता सुरेश चन्द्र, सहायक नगर आयुक्त संजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें