ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसांसद शिवप्रताप शुक्ल ने चुना कोठा को आदर्श गांव

सांसद शिवप्रताप शुक्ल ने चुना कोठा को आदर्श गांव

भारतीय जनता पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ल ने बांसगांव तहसील क्षेत्र के कोठा गांव को आदर्श गांव के रूप में चयनित किया है। उन्होंने कहा कि इस गांव के ओंकार तिवारी राष्ट्रवाद के सजग...

सांसद शिवप्रताप शुक्ल ने चुना कोठा को आदर्श गांव
Center,GorakhpurSun, 28 May 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ल ने बांसगांव तहसील क्षेत्र के कोठा गांव को आदर्श गांव के रूप में चयनित किया है। उन्होंने कहा कि इस गांव के ओंकार तिवारी राष्ट्रवाद के सजग प्रहरी थे। उनके गांव में विकास कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि ओंकार तिवारी जनसंघ से जुड़े थे। भारतीय जनता पार्टी में भी उन्होंने योगदान किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी ने जीवन पर्यंत अपने कर्म और आचरण से आदर्श प्रस्तुत किया। विकास की जो उनकी धारणा थी वह उनके गांव तक पहुंचाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, विधायक शीतल पांडेय, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, शिवकुमार पाठक, कामेश्वर सिंह, चिरंजीव चौरसिया, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जनार्दन तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र पांडेय, रामप्रकाश चौरसिया, राकेश त्रिपाठी और इंदुमति सिंह ने श्री शुक्ल के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें