ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरजमीन के लिए पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला

जमीन के लिए पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला

जमीन को लेकर बेटे ने शुक्रवार को पिता को कुल्हाडी से काट डाला। घटना के बाद वह फरार हो गया। इस बीच मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बेटे की तलाश में सीओ ने टीम...

जमीन के लिए पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 18 Aug 2017 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जमीन को लेकर बेटे ने शुक्रवार को पिता को कुल्हाडी से काट डाला। घटना के बाद वह फरार हो गया। इस बीच मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बेटे की तलाश में सीओ ने टीम लगा दी है। कोतवाल ने जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर निवासी रामेश्वर के दो बच्चे हैं। बेटा गुड्डू उर्फ श्रवण और दूसरी बेटी गुड़िया। रामेश्वर कोल माइन से सेवानिवृत्त होकर घर रहते थे। उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। पुत्री गुड़िया ससुराल में रहती है। वह अभी अपने बेटे श्रवण और बहू के साथ रहते थे। रामेश्वार श्रवण की ही तरह बेटी गुड़िया को भी बराबर प्यार देते थे। इस बीच उन्होंने बेटे से कहा कि पैतृक जमीन में बेटी का भी हक होता है। लिहाजा उसके नाम से आधी जमीन लिखेंगे। रामेश्वर के इस निर्णय से श्रवण भड़क गया। लेकिन रामेश्वर जिद पर अड़े रहे। इसे लेकर रामेश्वर और श्रवण में कई बार कहासुनी होती रही। ग्रामीणों के अनुसार रक्षाबंधन पर्व पर रामेश्वर की बहू मायके चली गई। तब से वह वहीं है। शुक्रवार सुबह श्रवण कुल्हाड़ी लेकर छत पर पहुंचा और कमरे में सो रहे अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार करता रहा। जब उसे यकीन हो गया कि रामेश्वर की मौत हो गई तब घर के गेट में ताला लगाकर फरार हो गया। सूचना पर सदर सीओ मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाली निरीक्षक और सिंदुरिया चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में सीओ सदर मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या करने वाली कुल्हाड़ी मिली नहीं है। श्रवण की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें