ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसरकारी अस्पतालों मे दवा की आपूर्ति बंद, मरीज परेशान

सरकारी अस्पतालों मे दवा की आपूर्ति बंद, मरीज परेशान

एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद कुशीनगर के जिला अस्पताल और सीएमओ स्टोर को दवा की आपूर्ति नहीं मिल रही है। इसके पूर्व हुई दवा की डिमांड पर भी दर्जनों दवाइयां नहीं मिल पायी हैं। जो पहले से स्टोर...

सरकारी अस्पतालों मे दवा की आपूर्ति बंद, मरीज परेशान
हिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरWed, 19 Jul 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद कुशीनगर के जिला अस्पताल और सीएमओ स्टोर को दवा की आपूर्ति नहीं मिल रही है। इसके पूर्व हुई दवा की डिमांड पर भी दर्जनों दवाइयां नहीं मिल पायी हैं। जो पहले से स्टोर में दवा उपलब्ध हैं, उसी से जिम्मेदार काम चला रहे हैं।
एक दवा कम्पनी से जुड़े जिम्मेदार का कहना रहा कि जीएसटी लागू होने के बाद दवा की आपूर्ति अस्पतालों में बंद कर दी गयी है। अभी जीएसटी को समझा जा रहा है। इसमें 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। दूसरी ओर जिला अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि शासन से स्वीकृत फर्म को दवा आपूर्ति करने को जीएसटी लागू होने से पहले डिमांड आदेश दिया गया था। मगर दवा कम्पनियां अभी आपूर्ति नहीं कर रही हैं। इसके अलावा लोकल पर्चेज में भी मेडिकल स्टोर्स से दवा मिलना बंद हो गया है। ऐसे में जिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर पहले से उपलब्ध दवाओं से ही काम चलाया जा रहा है। 

‘‘एक जुलाई के बाद दवा आपूर्ति नहीं मिली है। जीएसटी लागू होने के बाद जिनके पास जीएसटी नंबर होगा, उन्हीं फर्मों को आपूर्ति का आदेश दिया जा सकता है। उपलब्ध दवाओं से काम चलाया जा रहा है। शीघ्र ही व्यवस्था सुधार होने की उम्मीद है।’’ 
डॉ. लालता प्रसाद, सीएमएस  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें