ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर90 करोड़ में बनेगा फोरलेन, 45 करोड़ में हटेगा खम्भा

90 करोड़ में बनेगा फोरलेन, 45 करोड़ में हटेगा खम्भा

गोरखपुर। कार्यालय संवाददाता ‘नौ की लकड़ी, नब्बे खर्च’। यह कहावत सर्किट हाउस से एयरफोर्स तक  8.70 किमी सड़क को फोरलेन निर्माण पर सटीक बैठती है। जहां फोरलेन बनाने में 90 करोड़ खर्च...

90 करोड़ में बनेगा फोरलेन, 45 करोड़ में हटेगा खम्भा
Gorakhpur,GorakhpurSun, 04 Jun 2017 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। कार्यालय संवाददाता
‘नौ की लकड़ी, नब्बे खर्च’। यह कहावत सर्किट हाउस से एयरफोर्स तक  8.70 किमी सड़क को फोरलेन निर्माण पर सटीक बैठती है। जहां फोरलेन बनाने में 90 करोड़ खर्च होंगे। वहीं निर्माण में बाधा बने बिजली खम्भें और तार को हटाने के लिए बिजली निगम 45 करोड़ का इस्टीमेट दिया है। हालांकि सालभर पहले बिजली निगम ने खम्भों को शिफ्ट करने में खर्चा 15 करोड़ बताया था। अब खम्भों को शिफ्ट करने का खर्च दो  गुना से अधिक होने से हैरान-परेशान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नए इस्टीमेट पर अबतक सहमति नहीं दी है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा  सर्किट हाउस से पैडलेगंज के रास्ते मोहद्दीपुर चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ मिट्टी निकाल कर निकाल कर गिट्टी कुटाई का काम कराया जा रहा है। फोरलेन निर्माण में बाधा बने सैकड़ों बिजली खम्भें अबतक नहीं हटे है। ऐसे में सड़क के चौड़ा होने का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल पा रहा है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ई. एके सक्सेना कहते है कि सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने बिजली खम्भों को हटाने के लिए सालभर पहले बिजली निगम ने 15 करोड़ का इस्टीमेट दिया था। बीते माह नया इस्टीमेट करीब 40 करोड़ का दिया है। इसमें एयरफोर्स और रेलवे का खर्च नही शामिल है। उसे जोड़ने पर करीब 45 करोड़ तक इस्टीमेट पहुंचने का अनुमान है। तीनों इस्टीमेट को एक साथ शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा

1.58 करोड़ सुपरविजन चार्ज जमा किया है पीड्ब्ल्यूडी ने
सालभर पहले बिजली निगम ने फोरलेन निर्माण में बाधा बने बिजली खम्भों को चिहिन्त करके उन्हें शिफ्ट करने में करीब 15 करोड़ का खर्च लोक निर्माण विभाग को बताया था। विभाग को इस्टीमेट की रकम अधिक लगी । विभाग ने सुपरविजन चार्ज जमा करके खुद काम कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए 1.58 करोड़ रुपये भी जमा कर दिया। पिछले माह डीएम की पहल पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और विद्युत माध्यमिक कार्यमण्डल के अधीक्षण अभियंता ने ज्वाइंट सर्वे किया। माध्यमिक कार्यमण्डल ने सर्वे के सप्ताहभर बाद 40 करोड़ का इस्टीमेट दिया। इस पर पीड्ब्ल्यूडी के अधिकारियों ने हैरानी जताई। पीड्ब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता का कहना है कि सालभर में खम्भों को शिफ्ट करने का खर्च दो गुना से अधिक कैसे हो जाएगा? गोरखपुर दौरे पर आए पूर्वांचल निगम के एमडी ने भारीभरकम धनराशि का डिपाजिट का काम देखकर फाइल तलब कर ली। उनका कहना था कि काम सेमी टर्नकी के माध्यम से होगा। इसका टेण्डर एमडी कार्यालय द्वारा किया जाएगा।
खास-खास
8.70 किमी सड़क को सर्किट हाउस से एयरपोर्ट तक पीडब्लयूडी बना रहा फोरलेन
15 करोड़ का खर्च बताया साल भर पहले बिजली निगम ने खम्भा शिफ्ट करने में 
40 करोड़ का इस्टीमेट दिया माह भर पहले माध्यमिक कार्यमण्डल ने ज्वाइंट सर्वे कर 
इसमें अभी एयरफोर्स और रेलवे क्रासिंग का खर्च शामिल नहीं 
फोरलेन निर्माण का काम शुरू, बाधा बने बिजली खम्भें अब तक नहीं हटे
     

 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें