ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरपेड़ की इस डाली ने पांच घंटे तक ठप करा दी पांच हजार घरों की बिजली

पेड़ की इस डाली ने पांच घंटे तक ठप करा दी पांच हजार घरों की बिजली

सीएम के शहर में ऊर्जामंत्री का निर्देश बिजली अफसरों के लिए कोई मायने नही रखता है। पेड़ की डाली काटने को बिना सूचना 5 हजार घरों की बिजली शुक्रवार को साढ़े तीन घण्टा कटी रही। खोराबार उपकेन्द्र के आवास...

पेड़ की इस डाली ने पांच घंटे तक ठप करा दी पांच हजार घरों की बिजली
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 07 Jul 2017 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम के शहर में ऊर्जामंत्री का निर्देश बिजली अफसरों के लिए कोई मायने नही रखता है। पेड़ की डाली काटने को बिना सूचना 5 हजार घरों की बिजली शुक्रवार को साढ़े तीन घण्टा कटी रही। खोराबार उपकेन्द्र के आवास विकास फीडर से जुड़े करीब आधा दर्जन मोहल्लों में सुबह 11 बजे बिजली कटने से घरों में काम-काज ठप हो गया। दोपहर में एक जागरुक उपभोक्ता ने पावर कारपोरेशन के एमडी को फोन करके शिकायत दर्ज कराई। एमडी की फटकार के बाद अफसरों ने आनन-फानन में डेढ़ बजे फीडर को चालू कराकर बिजली आपूर्ति बहाल की। उपभोक्ताओं ने बताया कि खोराबार उपकेन्द्र के कर्मचारियों के मुताबिक एसडीओ और जेई ने सुबह 11 बजे से तीन बजे के लिए आवास विकास फीडर को बंद करा दिया है। बिजली तारों पर लटक रही पेड़ की डाली काटी जा रही है। इस सूचना ने उपभोक्ताओं के होश उड़ा दिए। दोपहर 12.45 बजे आवास विकास कालोनी के राम नरेश ने पावर कारपोरेशन के एमडी को फोन करके बिना सूचना बिजली कटौती करने की शिकायत दर्ज कराई। बकौल रामनरेश एमडी ने कहा कि यह तो गलत है। अभी मुख्य अभियंता से बात करता हूं। एमडी की फटकार पर अधिकारियों ने आनन-फानन में आवास विकास फीडर को चालू कराया। करीब डेढ़ बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने पर घरों में काम-काज शुरू हुआ। महिलाओं को गर्मी व उमस से राहत मिली। महानगरीय एसई एके सिंह ने कहा कि बिजली तार पर पेड़ की मोटी डाली टूट कर लटक रही थी। उसे काटने के लिए फीडर को बंद कराया गया था। ताकि रात में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें