ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबुखार के मरीजों का दर्ज होगा मोबाइल नंबर

बुखार के मरीजों का दर्ज होगा मोबाइल नंबर

सरकारी अस्पताल में बुखार के इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा। मोबाइल पर फोन कर डॉक्टर मरीज के तबियत की जानकारी लेंगे। इसकी शुरूआत हो गई है। मंगलवार को बड़हलगंज व गगहा सीएचसी की...

बुखार के मरीजों का दर्ज होगा मोबाइल नंबर
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 06 Sep 2017 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी अस्पताल में बुखार के इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा। मोबाइल पर फोन कर डॉक्टर मरीज के तबियत की जानकारी लेंगे। इसकी शुरूआत हो गई है। मंगलवार को बड़हलगंज व गगहा सीएचसी की जांच करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ. एनके पाण्डेय ने यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह निर्देश डीएम ने दिया है। अब बुखार के सभी मरीजों का मोबाइल नंबर अस्पताल में दर्ज होगा। इसके लिए अस्पताल के कर्मचारियों के साथ आशा कार्यकत्री व एएनएम को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। दोनों सीएचसी की जांच में दो कर्मचारी गैर हाजिर मिले। दोनों का एक दिन का वेतन बाधित करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान सहायक शोध अधिकारी सुधांशु श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें