ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुररेलवे स्टेशन पर नगर निगम हटाया अतिक्रमण, मची अफरा-तफरी

रेलवे स्टेशन पर नगर निगम हटाया अतिक्रमण, मची अफरा-तफरी

नगर निगम और प्रशासन की टीम ने रविवार को रेलवे स्टेशन रोड से लेकर मोहद्दीपुर तक अतिक्रमण हटाया। स्टेशन रोड पर टीम के पहुंचते ही ठेला-खुमचा वालों में अफरा-तफरी मच गई। निगम की टीम ने 50 से अधिक गुमटी को...

रेलवे स्टेशन पर नगर निगम हटाया अतिक्रमण, मची अफरा-तफरी
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 24 Sep 2017 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम और प्रशासन की टीम ने रविवार को रेलवे स्टेशन रोड से लेकर मोहद्दीपुर तक अतिक्रमण हटाया। स्टेशन रोड पर टीम के पहुंचते ही ठेला-खुमचा वालों में अफरा-तफरी मच गई। निगम की टीम ने 50 से अधिक गुमटी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बस स्टेशन के पास टीम ने पक्का निर्माण भी तोड़ा। नगर निगम की टीम नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सुबह रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में पहुंची टीम को देखकर स्टेशन रोड पर अफरा-तफरी मच गई। ठेले-खोमचे वाले भागने लगे। अतिक्रमण करने वालों को पहले चेतावनी दी गई और फिर कार्रवाई शुरू हो गई। टीम ने यातायात तिराहे से लेकर महाराणा प्रताप की मूर्ति तक सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण को हटाया। इसके बाद टीम ने बस स्टेशन रोड पर पुलिस लाइन के पास पक्का निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया। इस दौरान दुकानदारों से हल्की नोकझोक भी हुई। दिन में नगर निगम की टीम दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी देती दिखी। शाम तक निगम की टीम ने रेलवे स्टेशन से लेकर यातायात चौराहा, धर्मशाला, बस स्टेशन, पुलिस लाइन, नार्मल तक सड़क पर नजर आए अतिक्रमण का ध्वस्त कर दिया। स्टेशन रोड पर तो लोग अपनी-अपनी गुमटी लेकर भागते नजर आए। इस बार निगम दस्ता किसी को बक्शने के मूड में नजर नहीं आ रहा था। जहां भी अतिक्रमण नजर आया उसे तोड़ दिया गया। फोर्स की मौजूदगी और अधिकारियों के तेवर को देखते हुए विरोध करने की कोई हिम्मत नहीं कर सका। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना प्राथमिकता है। दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए पुलिस और नगर निगम की टीम बनाई गई है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, सहायक नगर आयुक्त संजय शुक्ला, राजवीर सिंह समेत प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें