ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने रखा उपवास

कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने रखा उपवास

चिकित्सकों व चिकित्सा संस्थानों पर आए दिन हो रहे हमले के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर आईएमए के डॉक्टरों ने उपवास रखा। आईएमए के सचिव डॉ. शशांक कुमार ने बताया कि आए दिन हो रही हिंसा और उपद्रव...

कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने रखा उपवास
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 02 Oct 2017 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

चिकित्सकों व चिकित्सा संस्थानों पर आए दिन हो रहे हमले के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर आईएमए के डॉक्टरों ने उपवास रखा। आईएमए के सचिव डॉ. शशांक कुमार ने बताया कि आए दिन हो रही हिंसा और उपद्रव के कारण चिकित्सक समुदाय में असुरक्षा की भावना है। इसको देखते हुए केन्द्र सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग की जा रही है। इस आंदोलन का एलान समूचे देश में हुआ है। इसमें अलावा नेशनल एग्जिट टेस्ट को खत्म करने , चिकित्सा प्रतिष्ठानों के रजिस्ट्रेशन के लिए एकल विंडों बनाने व स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट एक फीसदी से बढ़ाकर ढाई फीसदी करने की मांग की गई है। इस बाबत एक मांगपत्र भी पीएम को भेजा गया है। आईएमए के सदस्यों ने टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर उपवास खत्म किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें