ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर यूजीसी के फैसले के खिलाफ दिशा का प्रदर्शन

यूजीसी के फैसले के खिलाफ दिशा का प्रदर्शन

दिशा छात्र संगठन ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा को साल में एक बार कराने व नेट की उत्तीर्णता 15 से घटाकर 6 प्रतिशत किए जाने के यूजीसी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीडीयू के मेन गेट पर...


यूजीसी के फैसले के खिलाफ दिशा का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 28 Jun 2017 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

दिशा छात्र संगठन ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा को साल में एक बार कराने व नेट की उत्तीर्णता 15 से घटाकर 6 प्रतिशत किए जाने के यूजीसी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीडीयू के मेन गेट पर छात्रों ने कर यूजीसी के खिलाफ नारेबाजी की व पर्चे भी बांटे। डीडीयू के मेन गेट पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए दिशा के अंगद ने कहा कि उच्च शिक्षा पर दी जाने वाली सुविधाओं में सरकार लगातार कटौती कर रही है। हाल ही में सरकार ने यूजीसी के बजट में 55 प्रतिशत व शोध की सीटों में भारी कटौती की थी। विकास ने कहा कि 1964 में गठित कोठारी आयोग ने सिफारिश की थी कि शिक्षा पर बजट का कम से कम 6 प्रतिशत खर्च किया जाना चाहिए। लेकिन वर्तमान समय में शिक्षा पर 3 प्रतिशत से भी कम बजट खर्च किया जा रहा है। इस अवसर पर आदित्य, राजू, प्रतिभा, अमित, नीशू, दीपक, सर्वेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें