ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमोबाइल पर कर रहा था बातें, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

मोबाइल पर कर रहा था बातें, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

रेलवे क्रासिंग को पार करते समय मोबाइल पर बात करना एक युवक की जान पर भारी पड़ गई। वह मोबाइल पर बात करने में इतना मशगूल था कि ट्रेन की आवाज ही नहीं सुनाई दी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच...

मोबाइल पर कर रहा था बातें, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
हिन्दुस्तान टीम ,देवरियाSun, 25 Jun 2017 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे क्रासिंग को पार करते समय मोबाइल पर बात करना एक युवक की जान पर भारी पड़ गई। वह मोबाइल पर बात करने में इतना मशगूल था कि ट्रेन की आवाज ही नहीं सुनाई दी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। 
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बढ़या तिवारी गांव के रहने वाले दुर्गेश पासवान (20) पुत्र रामफल पासवान बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। शनिवार को वह चौराहे पर गया था जहां से देर रात को मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर आ रहा था। बढ़या ढाला पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोबाइल पर बात करने में तना व्यस्त था कि ट्रेन की आवाज ही नहीं सुनाई दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी। छात्र की मौत से घर में कोहराम मच गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें