ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरराम-लक्ष्मण वनगमन यात्रा देख भावुक हुए लोग

राम-लक्ष्मण वनगमन यात्रा देख भावुक हुए लोग

श्री श्री रामलीला समिति, आर्यनगर के तत्वावधान में शुक्रवार को वन गमन की शोभायात्रा निकाली गई। मौके पर राम-लक्ष्मण का रथ खीचने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। श्री ठाकुर मदन मोहन मन्दिर आर्यनगर से...

राम-लक्ष्मण वनगमन यात्रा देख भावुक हुए लोग
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 22 Sep 2017 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री श्री रामलीला समिति, आर्यनगर के तत्वावधान में शुक्रवार को वन गमन की शोभायात्रा निकाली गई। मौके पर राम-लक्ष्मण का रथ खीचने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। श्री ठाकुर मदन मोहन मन्दिर आर्यनगर से वनयात्रा का शुभारंभ नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, निवर्तमान महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय, भाजपा के क्षेत्रिय संगठन मंत्री शिव कुमार पाठक एवं रामलीला समिति के महामंत्री पुष्प दंत जैन ने किया। वनयात्रा में सुसज्जित घोड़े व झांकियां सबके आकर्षण का केन्द्र रहे। मां सरयू आदर्श रामलीला मंडल के पंडित शिव शरण मिश्र के संयोजकत्व में कलाकारों द्वारा वनयात्रा निकली गयी। वनवासी राम, लक्षमण, जानकी जी का रथ जिधर से गुजरा, लोग देखकर भावुक हो गए। यात्रा बक्शीपुर, नखास , रेती चौक, घंटाघर, हिन्दी बाजार, मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, जाफरा बाजार, ईदगाह रोड, चारनलाल चौक होते हुए आर्यनगर आकर सम्पन्न हुई। यात्रा में समिति के अध्यक्ष रेवती रमण दास, पुष्पदंत जैन, दीपजी अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सराफ, गोवर्धन सिंह, कीर्ति रमन दास, महेश गर्ग, राजीव रंजन अग्रवाल, जितेन्द्र सैनी, अनुराग गुप्ता, नवोदित त्रिपाठी, सचिन अग्रवाल, राममोहन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, श्रवण तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, छेदीलाल सराफ, गोवर्धन दास अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, शशि, आशीष अग्रवाल, विजय अग्रहरि, सौरभ अग्रवाल शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें