ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअलर्ट-महानगर के कई क्षेत्रों में कटी रहेगी बिजली

अलर्ट-महानगर के कई क्षेत्रों में कटी रहेगी बिजली

महानगर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को सिस्टम सुधार के नाम पर बिजली कटौती होगी। सूरजकुण्ड, दुर्गाबाड़ी उपकेन्द्र क्षेत्र में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक बिजली कटी रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता सुबह पानी टंकी...

अलर्ट-महानगर के कई क्षेत्रों में कटी रहेगी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 11 Sep 2017 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

महानगर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को सिस्टम सुधार के नाम पर बिजली कटौती होगी। सूरजकुण्ड, दुर्गाबाड़ी उपकेन्द्र क्षेत्र में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक बिजली कटी रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता सुबह पानी टंकी भरने के साथ ही दूसरे काम कटौती से पहले निपटा लें। महानगरीय अधीक्षण अभियंता ए.के. सिंह ने बताया कि सिस्टम सुधार का कार्य होने के चलते राप्तीनगर उपकेन्द्र के कृष्णानगर फीडर से जुड़े ओमनगर, विष्णुपुरम, राधे मैरेज हाउस, निरालानगर, राजेंद्र नगर, पप्पू आटा चक्की व दुर्गा मंदिर क्षेत्र के लोगों को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। बक्शीपुर उपकेन्द्र के कोतवाली फीडर से जुड़े नखास, खूनीपुर व मुफ्तीपुर मुहल्ले में सुबह 11 से सायं 3 बजे तक बिजली कटी रहेगी। बिजली तारों पर लटक रही पेड़ की डाली काटने के लिए विकास नगर व राजेंद्र नगर उपकेंद्र के बरगदवां, मोहरीपुर, महेसरा, साकेतनगर, द्वारिकापुरी, बजरंगनगर, राजेंद्रनगर, शास्त्रीनगर, ललितापुरी, भांटीविहार आदि क्षेत्र की आपूर्ति सुबह 11 से 3 बजे तक ठप रहेगी। खोराबार उपकेंद्र के आवास विकास फीडर क्षेत्र में 1 से 4 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान प्रदूषण कार्यालय के निकट ट्रांसफार्मर व खम्भा लगाने का काम होगा। इसीक्रम में पादरीबाजार उपकेन्द्र के जंगल धूसड़ फीडर क्षेत्र में ट्री-कटिंग करने को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटी रहेगी। यह जानकारी अवर अभियंता ए.के. चौधरी ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें