ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसांप काटने से मौत के बाद घंटों होती रही झाड़फूंक

सांप काटने से मौत के बाद घंटों होती रही झाड़फूंक

सांप डंसने से सोमवार की भोर में 12 साल के एक बच्‍चे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने जब मौत पुष्टि कर दी उसके बाद भी घरवालों बेटे को जिंदा होने की उम्मीद बनी रही और वे सोखा के पास पहुंच गए। बालक को...

सांप काटने से मौत के बाद घंटों होती रही झाड़फूंक
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 12 Jun 2017 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सांप डंसने से सोमवार की भोर में 12 साल के एक बच्‍चे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने जब मौत पुष्टि कर दी उसके बाद भी घरवालों बेटे को जिंदा होने की उम्मीद बनी रही और वे सोखा के पास पहुंच गए। बालक को जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक कर बालक को जिंदा करने की कोशिश में जुट गए। पिपराइच थाना क्षेत्र के चिउटहा गांव के रामसेत निषाद का पुत्र सोनू निषाद शनिवार की रात में घर में कुछ सामान खोज रहा था। इस दौरान एक गत्ते में बैठे सांप ने उसे दंश लिया। परिवारीजन उसे तत्काल मेडिकल कालेज ले गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार की भोर में उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें