ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडानाना के आंगन: CM योगी के बाद PM मोदी भी आएंगे गोंडा

नाना के आंगन: CM योगी के बाद PM मोदी भी आएंगे गोंडा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने 'नाना' के आंगन में आएंगे। प्रधानमंत्री को इसके लिए नाना के घर से न्यौता भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। दीनदयाल शोध...

नाना के आंगन: CM योगी के बाद PM मोदी भी आएंगे गोंडा
कमर अब्बास ,गोंडाTue, 30 May 2017 08:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने 'नाना' के आंगन में आएंगे। प्रधानमंत्री को इसके लिए नाना के घर से न्यौता भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। दीनदयाल शोध संस्थान के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरोधा राष्ट्रश्रषि नाना जी देशमुख से प्रधानमंत्री का भी गहरा रिश्ता रहा है।

nana jee 
रविवार को नाना जी द्वारा स्थापित इमलिया कोडर में एक कार्यक्रम से मुख्यमंत्री के लौटने के बाद प्रधानमंत्री को बुलाने की तैयारी शुरू हो गई है। दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव राम कृष्ण तिवारी ने सोमवार को हिन्दुस्तान को बताया कि प्रधानमंत्री को संस्थान के जयप्रभा ग्राम में आमंत्रित करने के लिए संस्थान के मुखिया संगठन सचिव अभय महाजन से अनुरोध किया गया है। श्री महाजन संघ और प्रधानमंत्री के करीबियों में माने जाते हैं।

प्रधानमंत्री को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी और नाना जी देशमुख जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में आमंत्रित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। श्री तिवारी ने बताया कि नाना जी का जन्म शताब्दी वर्ष का समापन 11 अक्टूबर को हो रहा है जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 25 सितम्बर को। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 अक्टूबर को आमंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। इस मौके पर गोंडा के जयप्रभा ग्राम में स्थापित संस्थान में जहां नाना जी देशमुख की कुटी है वहां भव्य समारोह होगा। 

nana jee

मोदी की तुलसी उगी है नाना के आंगन में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाना जी देशमुख के व्यक्तित्व और कृतित्व से बेहद प्रभावित रहे हैं। उनकी एक पुस्तक का विमोचन भी नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने किया था। इस मौके पर संस्थान की प्रशंसा करते हुए तुलसी की खेती की सलाह दी थी। श्री मोदी की सलाह के बाद ही संस्थान के प्रांगण में दो एकड़ में तुलसी की खेती के साथ औषधियों की खेती भी की जा रही है। सचिव श्री तिवारी के मुताबिक नाना जी देशमुख के जीवनकाल में श्री मोदी उनसे बहुत कुछ सीखते भी थे। नाना जी भी उन्हें बेहद स्नेह करते थे। ऐसे में संघ भी उनको यहां लाने में अहम भूमिका निभायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें