ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरउच्चकों ने परिचारक के 25 हजार उड़ाये

उच्चकों ने परिचारक के 25 हजार उड़ाये

स्थानीय नगर स्थित बस स्टैंड पर गुरुवार की शाम नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में परिचारक के पद पर तैनात नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर कंदवारा निवासी राधेश्याम का पैसों और अभिलेख भरा झोला बस में...

उच्चकों ने परिचारक के 25 हजार उड़ाये
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरFri, 28 Jul 2017 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय नगर स्थित बस स्टैंड पर गुरुवार की शाम नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में परिचारक के पद पर तैनात नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर कंदवारा निवासी राधेश्याम का पैसों और अभिलेख भरा झोला बस में से उच्चके लेकर फरार हो गये। कुछ देर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोज बीन किया, कुछ पता नही लग सका। परिचारक के अनुसार झोले में विद्यालये के अभिलेख सहीत 25 हजार रुपये थे। प्रतिदिन की तरह राधेश्याम विद्यालय की बंद होने पर अभिलेख झोले में रखकर घर के लिये निकले। इसके बाद वह किसी काम के लिये पैसों की जरूरत होने पर नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचे। जहां से उन्होने 25 हजार रूपये निकाले और उसे अभिलेख वाले झोले में डाल दिया। नगर स्थित बस स्टैंड पहुंचने पर राधेश्याम मुहम्दाबाद जाने वाली बस में चढ़ कर अपनी सीट के ऊपर बने स्थान में रख दिया। इस बीच एक उच्चका बस में चढ़ा और ऊपर से राधेश्याम का झोला निकाल कर बस से उतरने लगा। राधेश्याम की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने उससे बताया कि उसका झोला लेकर एक युवक बस से उतर रहा है। इतना सुनते ही राधेयाम चिल्लाते हुये उसके पीछे भागे, लेकिन उक्त युवक बस के बगल में खड़े अपने साथी की बाइक पर सवार होकर, जनपद मुख्यालय की ओर भाग निकले। कुछ देर बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने काफी खोजबीन किया पर उच्चकों का कोई पता नहीं चल सका। तभी पुलिस ने पास स्थित एक दुकान में लगे सीसी टीवी को देखा, और उसकी फुटेज खंगाली तो उसमें अपराधियों का चेहरा सामने आ गया। कोतवाल त्रिलोकी सिंह ने बताया कि राधेश्याम की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। महिला के गले से छीना चैन सैदपुर। स्थानीय नगर स्थित स्टेशन रोड पर गुरुवार की सुबह प्रतिदिन की भांति टहलने निकली स्टेशन रोड निवासी शांती सिंह की सोने का चेन उचक्के छीनकर भाग निकले। शांती सिंह प्रतिदिन अल सुबह अपने घर के बाहर उक्त मार्ग पर टहलती है। गुरुवार को भी वह टहलकर घर वापस आ रहीं थीं। तभी उनके पास बाईक सवार दो युवक पहुंचे, इससे पहले की शांती देवी कुछ समझ पातीं, एक युवक उनका चेन छीनकर साथी के साथ बाईक से फरार हो गया। कस्बा चौकी इंचार्ज शैलेश सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलेगी तो कार्यवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें