ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: मजदूरी को लेकर मनरेगा श्रमिकों का धरना

गाजीपुर: मजदूरी को लेकर मनरेगा श्रमिकों का धरना

स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव पाण्डेयपुर राधे में मनरेगा मजदूरों का बकाया मजदूरी नहीं मिलने से क्षुब्ध मजदूरों ने सोमवार को ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर के पास एकत्र होकर धरना दिया। इस दौरान बीडीओ...

गाजीपुर: मजदूरी को लेकर मनरेगा श्रमिकों का धरना
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 18 Sep 2017 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव पाण्डेयपुर राधे में मनरेगा मजदूरों का बकाया मजदूरी नहीं मिलने से क्षुब्ध मजदूरों ने सोमवार को ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर के पास एकत्र होकर धरना दिया। इस दौरान बीडीओ एवं ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मनरेगा श्रमिकों ने कहा कि हम लोगों की कई माह से मजदूरी नहीं मिल रही है। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। मनरेगा मजदूरों ने कहा कि यदि तत्काल मनरेगा के तहत कराये गए मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मरदह पर भूख हडताल धरना प्रर्दशन किया जाएगा। इस अवसर पर मजदूरों ने आरोप लगाया कि तीन माह पूर्व काम कराया गया है। मजदूर आर्थिक बदहाली झेल रहे हैं। ग्राम प्रधान बार-बार पैसा आने पर भुगतान की बात कर रहे हैं। इस अवसर पर हरिहर राजभर, देवचन्द्र राजभर, रज्जू राजभर, सुभाष राजभर, पार्वती देवी, नन्हकी पाल, रम्भा देवी, बीरबल राजभर, सुखई राजभर, अजय राजभर, अनिल राजभर, जवाहर राजभर आदि रहे। पाण्डेयपुर राधे के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू राजभर ने कहा कि मनरेगा से कराए गए कार्य का भुगतान नहीं हो सका है। मेरे द्वारा स्वंय के पास से पैंतीस हजार रुपया मजदूरों को दिया गया है। बजट नहीं रहने के कारण भुगतान की स्थिति बेहद खराब है। हम लोगों ने इस मामले में बीडीओ के साथ ही जिले के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें