ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

गाजीपुर: अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

कई चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर चोर को शहर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बुधवार की भोर करीब 4 बजे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के घाट स्टेशन मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया।...

गाजीपुर: अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरWed, 19 Jul 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कई चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर चोर को शहर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बुधवार की भोर करीब 4 बजे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के घाट स्टेशन मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बुधवार की दोपहर में अपने कायार्लय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान िकया। एसपी ने अपने तरफ से इस कार्यवाही में शामिल पुलिस कर्मियों को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी नगर व सीओ सिटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम उक्त शातिर चोर की तलाश लगी हुई थी। पत्रकार वार्ता में एसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम भ्रमणशील थी। तभी मुखबिर द्वारा क्राइम ब्रांच प्रभारी को सूचना मिली कि एक शातिर चोर घाट स्टेशन मोड़ पर दो बाइक के साथ खड़ा है, जो कहीं भागने के फिराक में है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने इसकी सूचना शहर कोतवाल सुरेंद्र पांडेय को दी। क्राइम ब्रांच की टीम और शहर कोतवाल अपने हमराहियों संग घाट स्टेशन मोड़ पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक दो मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है। बताया कि पुलिस को देख वह युवक भागने लगा, तभी दौड़ा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अजय शर्मा उर्फ विक्की पुत्र अमरनाथ शर्मा बताया। वह मुहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि गाजीपुर, बलिया, मऊ व चंदौली में मोटरसाइकिल चोरी कर उसे बिहार ले जाकर बेच देते हैं। वहीं सड़क पर मोबाइल से बात करते समय आने-जाने वाले व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते हैं। दो अदद बाइक को बिहार में बेचने के लिए किसी पिकअप वाहन का इंतजार कर रहा था कि गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लाल रंग की एक टीवीएस अपाचे, काले रंग की हीरो सुपर स्पलेंडर बाइक, एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक का चालान कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें