ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरजोनल ट्रेनिंग के पास हटाया गया अतिक्रमण

जोनल ट्रेनिंग के पास हटाया गया अतिक्रमण

नगर के कचहरी रोड पर निर्माणाधीन जोनल रेलवे ट्रेनिंग के पास बुधवार की सुबह रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों का अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी मशीन से पक्के और कच्चे सभी अतिक्रमण को हटा दिया...

जोनल ट्रेनिंग के पास हटाया गया अतिक्रमण
Center,VaranasiWed, 24 May 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के कचहरी रोड पर निर्माणाधीन जोनल रेलवे ट्रेनिंग के पास बुधवार की सुबह रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों का अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी मशीन से पक्के और कच्चे सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर काफी अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। जबकि कुछ लोगों ने मंगलवार की रात्रि में अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। नगर के कचहरी रोड पर रेलवे की तरफ से बन रहे जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य काफी हो चुका है। दीवारों पर प्लास्टर तथा कुछ अन्य कार्य होना अभी शेष रह गया है। रेलवे के अधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम सदर विजय शंकर तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को सदर तहसील के लेखपालों ने रेलवे की जमीनों की नाप जोख की थी। नापजोख करने के बाद रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को निर्देश दिया गया था कि जिन लोगों ने अपना अवैध कब्जा किया हुआ है, वह लोग चौबीस घंटे के अंदर अपना अतिक्रमण हटा ले। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर झुग्गी झोपड़ी और गुमटी डालकर दुकान चलाने वालों ने रात्रि में अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। बुधवार की सुबह अतिरिक्त एसडीएम रमेश यादव के नेतृत्व में आरपीएफ व सिविल पुलिस के जवान जेसीबी मशीन लेकर जोनल ट्रेनिंग के पास पहुंचे और जो भी अतिक्रमण हटा दिया। इसके बाद मलबे को ट्रैक्टर ट्राली में रखवाने के बाद दूसरे स्थान पर लेजाकर गिरा दिया। अतिरिक्त एसडीएम रमेश यादव ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने जोनल ट्रेनिंग के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र भेजा था। जिसके चलते रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को जेसीबी मशीन को लगवाकर हटवा दिया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने दोबारा से अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें