ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरसामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 11 जोड़े

सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 11 जोड़े

सामूहिक विवाह से सामाजिक समरसता और एकता की भावना का विकास होता है। समाज में एकता का सन्देश देने वाले ऐसे आयोजन करने वालों के साथ ही इसमें शामिल होने वाले भी साधुवाद के पात्र हैं। यह बातें जखनियां...

सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 11 जोड़े
Center,VaranasiFri, 26 May 2017 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सामूहिक विवाह से सामाजिक समरसता और एकता की भावना का विकास होता है। समाज में एकता का सन्देश देने वाले ऐसे आयोजन करने वालों के साथ ही इसमें शामिल होने वाले भी साधुवाद के पात्र हैं। यह बातें जखनियां विधायक त्रिवेणी राम ने गुरूवार को ससना स्थित काली मन्दिर परिसर में यदुवंशी युवा समाज सेवा संस्थान की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। विधायक ने कहा कि इससे समाज में एकता के संदेश के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता को अपनी बेटियों का हाथ पीला करने में आसानी होगी। उन्होंने विवाह बन्धन में बंधने वाले सभी 11 जोड़ों को यथोचित उपहार भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाडू ने इस आयोजन की खुले शब्दों में प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ दहेज़ उन्मूलन को बल मिलेगा, बल्कि निर्बल वर्ग के लोगों का भला होगा। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी ग्यारह जोड़ों को अंगूठी, सिकड़ी भेंट किया। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए आयोजकों के साथ ही इसमें सहयोग देने वाले समस्त लोग बधाई के पात्र हैं। अभी जोड़ों को आयोजकों ने घरेलू उपभोग का सभी सामान भेंट किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अरविंद यादव, उपाध्यक्ष संजय यादव, सचिव रामबचन यादव, रामरतन कुशवाहा, संतोष यादव, प्रमेश यादव, शिवशंकर जायसवाल, सुनील यादव, समरजीत, हरिकरन यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे। अंत में आयोजक अरविन्द यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन दीपचन्द राम ने किया। ---------------------- परिणय सूत्र में बंधे ग्यारह जोड़े सादात। यदुवंशी युवा समाजसेवा संस्थान ससना और सृष्टि फाउंडेशन खेताबपुर के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को ससना ग्राम में आयोजित सामूहिक विवाह में कुल ग्यारह जोड़े परिणय सूत्र में बांधकर एक-दूजे के हुए। इनमें अनीता ससना-प्रवेश राम सरायभादी आजमगढ़, सीमा वार्ड एक सादात-पन्ना कुमार धामुपुर, अमृता ससना-कौशल कुमार सादात, कविता ससना-शिवकुमार चौरा, रवीना वनवासी हरदिया-किशन बनवासी गोसाईपुर, कविता मीरपुर-अखिलेश कुमार सिधौना, पूजा दौलतनगर-विवेक मेहनजपुर आजमगढ़, नीलू शिशुआपार-रोशन राजभर कयालपुर मऊ, दुर्गा सादात-राकेश राम धर्मागतपुर, शारदा खेताबपुर-रिंकू यादव टोडरपुर और गुंजन यादव शिकारपुर-मनोज यादव मधुबन के बीच रीति-रिवाज के साथ शादी कराया गया। अतिथियों के साथ ही परिजनों ने इन्हें स्नेहिल हृदय से आशीर्वाद दिया। दोपहर में कड़ी धूप व भीषण गर्मी के बावजूद सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पधारे जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन और अभिभावकगण की उपस्थिति आयोजकों के लिए प्रेरणास्रोत रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें