ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

बरसैता गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। लाश का दाह संस्कार करने से मना कर दिया। पिता की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव का...

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 28 Aug 2017 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बरसैता गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। लाश का दाह संस्कार करने से मना कर दिया। पिता की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा कर पीएम हाउस भेज दिया। बरसैता गांव का जय प्रकाश निषाद जेसीबी चलाता है। उसकी शादी पिछले वर्ष पांच जून को घूरपुर थाना के अमिलिया गांव निवासी गेंदालाल निषाद की बेटी रेनू के साथ हुई थी। रविवार दोपहर रेनू के पेट में अचानक दर्द हुआ। परिजन उसको मेजारोड के एक अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। रेनू के मौत की सूचना ससुरालियों ने मायके में दी। मायके पक्ष के लोग बेटी के घर पहुंचे और संदिग्ध मौत की बात करने लगे। पिता गेंदा लाल ने पुलिस को बताया कि जब उसकी बेटी की तबियत खराब हुई तो पति ने बेटी से बात नहीं कराई। इससे मामला संदिग्ध है। लाश का पीएम होना जरूरी है। वह पुलिस चौकी मेजारोड में मामले की तहरीर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवती का शव चीरघर भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें